Realme ने अपने दमदार फोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Realme 14 Pro+ का 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. ब्रांड ने इस फोन को जनवरी 2025 में लॉन्च किया था. उस वक्त फोन को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ था.
कंपनी ने अब अपने पोर्टफोलियो में 512GB स्टोरेज वेरिएंट जोड़ दिया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6000mAh की बैटरी और 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Realme 14 Pro+ 5G का 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये की कीमत पर आता है. कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. ये हैंडसेट पर्ल वॉइट और ग्रे कलर में आता है. कंपनी 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर 3000 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.
यह भी पढ़ें: Realme 14 Pro Lite 5G भारत में लॉन्च, 5200mAh बैटरी और 32MP का फ्रंट कैमरा, जानिए कीमत
स्मार्टफोन का ये वेरिएंट 6 मार्च को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. बता दें कि Realme 14 Pro+ 5G का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये की कीमत पर आता है.
Realme 14 Pro+ 5G में 6.83-inch का 1.5K रेज्योलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है. स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Realme P3x 5G की सेल शुरू, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, Flipkart पर मिल रहा डिस्काउंट
ये हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Realme UI के साथ आता है. कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें, तो Realme 14 Pro+ में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है.
इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का पेरिस्कोप लेंस मिलता है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग के साथ आता है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.