scorecardresearch
 

Realme Buds Air Pro, Buds Wireless Pro 7 अक्टूबर को होंगे भारत में लॉन्च

Realme 7i और 55-इंच रियलमी SLED 4K स्मार्ट TV के साथ कंपनी ने अब कंफर्म किया है कि Realme Buds Wireless Pro और Realme Buds Air Pro को भी 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
X
Realme Buds Wireless Pro
Realme Buds Wireless Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme Buds Wireless Pro और Realme Buds Air Pro को भी 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा
  • Realme Buds Air Pro TWS ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है
  • Realme Buds Wireless Pro नेकबैंड ईयरफोन्स को ऐमेजॉन पर लिस्ट किया गया है

Realme 7i और 55-इंच रियलमी SLED 4K स्मार्ट TV के साथ कंपनी ने अब कंफर्म किया है कि Realme Buds Wireless Pro और Realme Buds Air Pro को भी 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

रियलमी ने पिछले महीने इन प्रोडक्ट्स को IFA 2020 में टीज किया था. Realme Buds Wireless Pro नेकबैंड ईयरफोन्स को ऐमेजॉन पर लिस्ट किया गया है.

वहीं, इन-ईयर स्टाइल डिजाइन, एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन और लो-लैटेंसी ऑडियो वाले Realme Buds Air Pro TWS ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है.

Realme Buds Wireless Pro में 13.6mm ड्राइवर, Sony LDAC Hi-Res ऑडियो सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा. साथ ही इसमें सुपर लो-लैटेंसी और गूगल फास्ट पेयर के साथ मैग्नेटिक इंस्टैंट कनेक्ट भी मिलेगा.

इन ईयरफोन्स में ANC ऑफ में 22 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. इससे 5 मिनट में ही ईयरफोन्स को 100 मिनट तक चलाया जा सकेगा.

दूसरी तरफ Realme Buds Air Pro की बात करें तो इन बड्स में एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन मिलेगा. साथ ही यहां ट्रांसपेरेंसी मोड भी होगा, जिससे बड्स को बिना निकाले सराउंडिंग को सुना जा सकेगा.

Advertisement

इन बड्स में 10mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स होंगे. इन्हें महज 10 मिनट चार्ज कर 3 घंटे तक चलाया जा सकेगा. साथ ही इनमें 94ms तक सुपर लो लैटेंसी भी मिलेगी. साथ ये टच कंट्रोल्स के साथ आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement