scorecardresearch
 

Realme C35 भारत में लॉन्च, मिलेगी 5,000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे, फीचर्स-कीमत

Realme C35 Launched: रियलमी ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement
X
Realme C35
Realme C35
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme C35 भारत में लॉन्च, सस्ता है ये फोन

चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Realme C35 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है. हैरानी की बात ये है कि इसमें Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है. 

Advertisement

आम तौर पर Unisoc प्रोसेसर्स एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स में दिए जाते हैं जिनकी कीमत 5000 रुपये से कम होती है. इसलिए 12 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन में Unisoc प्रोसेसर देना थोड़ा हैरानी भरा जरूर है. 

Realme C35 के बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है. 

Realme C35 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Realme C35 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है और इसकी स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90% है. 

Realme C35 में Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 

Advertisement

Realme C35 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जबकि तीसरा 0.3MP कैमरा है. ऐसा लगता है कि कंपनी ने सिर्फ ये मार्केटिंग और नाम के लिए दिया है, आम तौर पर इसका कोई खास यूज नहीं होता है. 

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Realme C35 की बैटरी 5,000mAh की है. इसके साथ 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड Realme UI पर चलता है. 

Realme C35 में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm जैक दिया गया है. इसके अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4G सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स उपलब्ध हैं. 

भारतीय मार्केट में इस सेग्मेंट में Qualcomm और MediaTek प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लोग इसे तरजीह देते हैं या फिर ये फोन फ्लॉप हो जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement