scorecardresearch
 

108MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी... भारत में आज लॉन्च होगा Realme C53

Realme भारतीय बाजार में 19 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Realme C53 है. इस हैंडसेट में आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए इस हैंडसेट के फीचर के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Realme ला रहा है नया फोन. (Twitter, Realme India)
Realme ला रहा है नया फोन. (Twitter, Realme India)

Realme भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Realme C53  है. इसकी जानकारी खुद रियलमी इंडिया ने ट्वीट करके दी है. यह फोन भारत में 19 जुलाई को दस्तक देगा. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. इस हैंडसेट में 108MP का कैमरा मिलेगा, जिसकी जानकारी कंपनी के ट्वीट में मिलती है.

Advertisement

यह मोबाइल रियलमी C सीरीज है. इससे पहले कंपनी भारतीय बाजार में Realme C55 को लॉन्च कर चुकी है. इस हैंडसेट को लेकर रियमली और फ्लिपकर्ट पर एक माइक्रोसाइट तैयार की है. इस लैंडिंग पेज पर कैमरा, बैटरी, फास्ट चार्जिंग और बैटरी का लुक देखने को मिल रहे हैं. 

Realme C55 के स्पेसिफिकेशन 

लैंडिंग पेज पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जर मिलेगा. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक यह 18W का क्विच चार्ज होगा, जिससे बैटरी 52 मिनट में सिर्फ 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाएगी. 

रियलमी इंडिया का ट्वीट 

 

सामने आया डिजाइन 

रियलमी के इस अपमकिंग स्मार्टफोन का डिजाइन ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले सामने आ गया है. इस मोबाइल में बैक पैनल पर ऊपर वाले हिस्से पर ग्लॉसी डिजाइन दिया है. 

Advertisement

मिलेगा 108MP का कैमरा 

लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस हैंडसेट में बैक पैनल को क्लियरिली दिखाया है. बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108 Megapixel मिलेगा. साथ ही कहा है कि यह दमदार फोटो क्लिक कर पाएगा. साथ ही प्रिव्यस जनरेशन से तुलना करते हुए बताया है कि इसमें ज्यादा ब्राइट फोटो देखने को मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement