रियलमी जल्द ही एंट्री लेवल सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अपने अपकमिंग डिवाइस Realme C65 5G को टीज करना शुरू कर दिया है, जो ब्रांड की C-सीरीज का हिस्सा होगा. हालांकि, Realme ने इस फोन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है.
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि ये डिवाइस Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी एक माइक्रो साइट भी लाइव कर दी गई है. ब्रांड ने इसकी कीमत को लेकर भी संकेत दिए हैं. आइए जानते हैं Realme C65 5G की डिटेल्स.
Realme ने साफ कर दिया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C65 5G की शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी. कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन अपने सेगमेंट का सबसे तेज 5G इनेबल हैंडसेट होगा. हालांकि, कंपनी ने इसके वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 70 Pro 5G पर बंपर ऑफर, इतने हजार का मिल रहा डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स
फोन का डिजाइन हाल में लॉन्च हुए दूसरे Realme फोन्स जैसा ही होगा. हालांकि, इस स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स लीक भी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकता है. इस प्रोसेसर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है.
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Realme C65 5G में 6.67-inch की LCD स्क्रीन मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. इसके साथ ही कंपनी रेनवॉटर स्मार्ट टच का सपोर्ट भी दे सकती है. फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Realme Pad 2 का सस्ता वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स, जनिए डिटेल्स
इसमें 4GB और 6GB RAM के साथ 128GB तक स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है. स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा.
फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.