scorecardresearch
 

Realme ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला सस्ता फोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

Realme 108MP Camera Phone: रियलमी ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है, जो 108MP कैमरा के साथ आता है. इसमें आपको दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दी गई है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 108MP का है. फोन 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Realme C67 4G में मिलता है 108MP का कैमरा
Realme C67 4G में मिलता है 108MP का कैमरा

Realme ने हाल में Realme C67 5G को भारत में लॉन्च किया है. ये फोन 6nm आर्किटेक पर तैयार MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग मिलती है. अब कंपनी ने इसका 4G वेरिएंट लॉन्च किया है. हालांकि, ये भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. 

Advertisement

रियलमी का ये फोन Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके अतिरिक्त दूसरे फीचर्स 5G वेरिएंट्स से काफी मिलते हैं. कंपनी ने ये कन्फर्म नहीं किया है कि ये फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Realme C67 की कीमत 

कंपनी ने इसे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इंडोनेशिया में इस फोन की कीमत IDR 2,599,000 (लगभग 13,900 रुपये) है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत IDR 2,999,000 (लगभग 16,100 रुपये) है. ये फोन ब्लैक रॉक और Sunny Oasis दो कलर में आता है. 

ये भी पढ़ें- Realme Pad 2 Review: कम बजट में LTE सपोर्ट वाला अच्छा ऑप्शन, बेहतरीन है डिजाइन

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme C67 4G में 6.72-inch का full-HD+ IPS LCD पैनल मिलता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोन में मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर्स मिलता है, जिस पर नोटिफिकेशन्स और सिस्टम स्टेटस अलर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर के साथ आता है. 

Advertisement

इसमें 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. स्मार्टफोन में 108MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 

ये भी पढ़ें- Realme GT 5 Pro हुआ लॉन्च, 16GB RAM के साथ 100W की चार्जिंग, जानिए इसकी खास बातें

सेकेंडरी लेंस 2MP का है. इसके अलावा फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement