scorecardresearch
 

50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ आ रहा Realme का सस्ता फोन, ये है डेट

Realme भारत में 14 दिसंबर को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस हैंडसेट का नाम Realme C67 5G होगा. यह किफायती 5G फोन होगा. ऑफिशियल टीज़र से इस फोन का लुक साफ देखा जा सकता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का कैमरा प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. आइए इस हैंडसेट बारे में बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Realme ला रहा नया किफायती 5G Phone. (Photo: Realme)
Realme ला रहा नया किफायती 5G Phone. (Photo: Realme)

Realme भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह हैंडसेट 14 दिसंबर को लॉन्च होगा और इस हैंडसेट का नाम Realme C67 5G होगा.  यह एक किफायती 5G फोन होगा. यह फोन 15 हजार रुपये से कम कीमत में दस्तक दे सकता है. कंपनी ने X (पूर्व नाम Twitter) पर ऑफिशियल अकाउंट Realme India से एक पोस्ट किया है और लॉन्चिंग डेट कंफर्म की है. 

Advertisement

दरअसल, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक टीजर पोस्टर सामने आया है, जिसमें लॉन्च डेट के साथ फोन को दिखाया है. इस फोन का नाम  Realme C67 5G होगा. यह फोन C सीरीज का हिस्सा है, जो एक अफोर्डेबल फोन की सीरीज है. कंपनी इस सीरीज में कई हैंडसेट को लॉन्च कर चुकी है.  दरअसल, ऑफिशियल टीज़र से पता चलता है कि रियलमी का यह अपकमिंग फोन फ्लैट स्क्रीन के साथ आएगा. 

Realme C सीरीज में कई किफायती फोन

Realme C सीरीज के तहत कई किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. दरअसल, इस साल कंपनी ने Realme C53 को भारत में लॉन्च किया था, जिसमें कई अच्छे और दमदार फीचर्स का यूज़ किया है. 8999 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाला यह फोन 108MP कैमरे के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 108MP कैमरे के साथ आने वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. 

Advertisement

 ये भी पढ़ेंः Realme Pad 2 Review: कम बजट में LTE सपोर्ट वाला अच्छा ऑप्शन, बेहतरीन है डिजाइन

ये भी पढ़ेंः Amazon Sale: Samsung से Nokia तक, इन 5 फोन पर मिल रही टॉप की डील्स 

Realme C67 5G के फीचर्स 

Realme C67 5G को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनमें फोन को लेकर अलग-अलग दावे किए जा चुके हैं. आज हम उनमें से कुछ डिटेल्स आपको बता देते हैं. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. यह अपकमिंग डिवाइस 5000mAh की बैटरी और 33W के फास्ट चार्जर के साथ दस्तक दे सकता है है. इस हैंडसेट की कीमत 12-15 हजार रुपये से बीच हो सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement