पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड Realme के वियरेबल सब-ब्रांड Dizo ने अपना नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी दो नए प्रोडक्ट भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं. ब्रांड ने DIZO Wireless Power i नेबबैंड और DIZO Watch 2 Sports i लॉन्च किए हैं.
दोनों ही प्रोडक्ट भारतीय बाजार में ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होंगे. ब्रांड ने इन दोनों डिवाइसेस को अफोर्डेबल सेगमेंट में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत.
कम कीमत में स्मार्टवॉच तलाश रहे यूजर्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें 1.69-inch का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो 600nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें स्कॉयर शेप्ड कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है. वॉच में 110 स्पोर्ट मोड मिलते हैं, जिसमें स्विमिंग, रनिंग के साथ दूसरे ऑप्शन मिलते हैं.
इस वॉच में 150 वॉच फेस का ऑप्शन भी है. हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें SpO2 मॉनिटर दिया है. इसके अलावा 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और वॉटर रिमाइंडर जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं.
डिवाइस को पावर देने के लिए 260mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 दिनों तक सिंगल चार्ज में चल सकती है. DIZO Watch 2 Sports i 5ATM लेवल तक वॉटर रेजिस्टेंस है. इसकी कीमत 2599 रुपये है और यह क्लासिक ब्लैक, य्लो ब्लैक और डीप ब्लू कलर में मिलेगा. इसकी सेल 2 जून 2022 से शुरू होगी.
नया हेडफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो DIZO Wireless Power i को ट्राई कर सकते हैं. इसमें TPU मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 11.2mm का ड्राइवर मिलता है. ईयरफोन ENC (Environmental Noise Cancellation) और गेमिंग के लिए अगल से एक मोड के साथ आता है.
इसमें 150mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 घंटे के प्लेबैक म्यूजिक टाइम के साथ आता है. 10 मिनट चार्ज करके आप इसे 120 मिनट यानी दो घंटे तक यूज कर सकते हैं. इसकी कीमत 1499 रुपये है. नेकबैंड तीन कलर- क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और पिंक कलर में मिलता है.