फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन्स का चलन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. Samsung के बाद Oppo, Vivo और Xiaomi जैसे ब्रांड्स भी अपने फोल्डिंग फोन्स लॉन्च कर चुके हैं. OnePlus ने भी हाल में ही एक फोल्डिंग फोन टीज किया है, जो इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है.
इस लिस्ट में अब Realme की भी एंट्री हो सकती है. कंपनी फ्लिप या फिर फोल्डिंग फोन लॉन्च कर सकती है. Realme के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने अपकमिंग फोन को लेकर हिंट दिया है. उन्होंने ट्विटर पर यूजर्स से फ्लिप और फोल्डिंग फोन को लेकर प्रेफरेंस पूछा है.
उन्होंने Realme Flip और Realme Fold को टीज किया है. पिछले कुछ वक्त में फ्लिप और फोल्डिंग फोन्स का चलन बढ़ा है. माधव सेठ ने गुरुवार को ट्विटर पर यूजर्स से सवाल किया है.
माधव सेठ ने फॉलोअर्स से पूछा है कि आप फोल्डिंग फोन या फ्लिप फोन कौन सा यूज करना चाहेंगे. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक अपना कोई फोल्डिंग डिवाइस लॉन्च नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही हमें Realme का फोल्डिंग फोन देखने को मिल सकता है.
ब्रांड ने अपने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी की सिस्टर फर्म OnePlus ने भी अपना फोल्डिंग फोन हाल में टीज किया है, जो इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है. फिलहाल फोल्डिंग फोन्स के बाजार में सैमसंग का दबदबा है. कंपनी Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 लॉन्च कर चुकी है.
वहीं दूसरे ब्रांड्स ने अभी तक फोल्डिंग मार्केट में सिर्फ दस्तक ही दी है, जबकि सैमसंग यहां अपने पैर जमा चुकी है. Apple और Google जैसे ब्रांड्स के फोल्डिंग फोन्स की अभी सिर्फ चर्चा है. कंपनियां इस पर काम कर रही हैं या नहीं, इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई डिटेल सामने नहीं आई है.
Realme का फोल्डिंग या फ्लिप फोन Oppo से इंस्पायर्ड हो सकता है. कंपनी ने अपना फोल्डिंग फोन भारत में पेश तो किया था लेकिन सभी यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया था. कयास हैं कि Realme इसी हैंडसेट को रिब्रांड करके भारत में लॉन्च कर सकती है.