चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स - Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro लॉन्च किए हैं.
Realme GT 2 Pro में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. इस फोन में OLED डिस्प्ले है और इसका रिज्योलुशन 2K है. Realme GT 2 में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट है.
Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है. ये LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.
Realme GT 2 Pro में गोरिल्ला ग्लास इनविक्टस की प्रोटेक्शन दी गई है. इस स्मार्टफोन में 12GB रैम है और 512GB की इंटर्नल स्टोरेज है.
कैमरा की बात करें तो Realme GT 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. इसमें Sony IMX 766 लेंस यूज किया गया है. यहां ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट भी मिलता है.
दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 65W फास्ट चार्ज सपोर्ट है.
Realme GT 2 के स्पेसिफिकेशन्स - Realme GT 2 में 6.62 इंच की फुल एचडी E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यहां भी 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है
Realme GT 2 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी इसमें दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Realme GT 2 में 5,000mAh की बैटरी है और इसके साथ भी 65W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G,ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी पोर्ट सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.
Realme GT 2 की कीमत CNY 2699 (लगभग 31700 रुपये) से शुरू होती है. जबकि Realme GT 2 Pro की कीमत CNY 3899 (लगभग 45600 रुपये) से शुरू होती है. फिलहाल ये स्मार्टफोन चीन में ही लॉन्च किया गया है. कंपनी इसे जल्द भारत में भी पेश कर सकती है.