scorecardresearch
 

Realme GT Neo 3 का नया वेरिएंट लॉन्च, मिलेंगे Thor वाले फीचर्स, 17 मिनट में होगा फुल चार्ज

Realme GT Neo 3 Price In India: रियलमी ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन का थॉर लव एंड थंडर एडिशन लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 150W की चार्जिंग और 12GB RAM मिलता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Realme GT Neo 3 का Thor Love and Thunder एडिशन लॉन्च
Realme GT Neo 3 का Thor Love and Thunder एडिशन लॉन्च
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme ने GT Neo 3 का Thor एडिशन
  • 4500mAh बैटरी और 150W की चार्जिंग मिलेगी
  • फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है

रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वैसे यह स्मार्टफोन नया नहीं बल्कि Realme GT Neo 3 का Thor: Love And Thunder एडिशन है. यह एक स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन है, जिसके बॉक्स में आपको Thor: Love And Thunder बेस्ड पिन और कार्ड्स मिलेंगे. कंपनी ने इस फोन को भारत में सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन में भी आपको वहीं फीचर्स मिलते हैं, जो Realme GT Neo 3 में दिए गए थे. हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 150W की फास्ट चार्जिंग और 12GB RAM के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Realme GT Neo 3 Thor: Love And Thunder की कीमत 

स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हैंडसेट नाइट्रो ब्लू कलर में आता है.

इस डिवाइस को यूजर्स 13 जुलाई से खरीद सकेंगे. फिलहाल आप डिवाइस को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से प्रीऑर्डर कर सकते हैं. लॉन्च ऑफर के बारे में बताएं तो इस पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्रीपेड पेमेंट पर मिलेगा. 

क्या हैं फीचर्स? 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Realme GT Neo 3 के वैनिला वर्जन वाले ही फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टफोन 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो Full HD+ रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

Advertisement

फोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM के साथ आता है. इसमें 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

स्मार्टफोन को आप 17 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. 

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. इन सभी फीचर्स के अलावा Thor: Love and Thunder एडिशन में यूजर्स को थीम्ड कार्ड, वॉलपेपर, स्टिकर्स, मेडल और सिम कार्ड ट्रै मिलता है.

Advertisement
Advertisement