scorecardresearch
 

Realme यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन फोन्स के लिए आया बड़ा अपडेट, फटाफट देखें पूरी लिस्ट

Realme Android 13 Update: Realme के कई फोन्स के लिए लेटेस्ट Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 का अपडेट जारी कर दिया गया है. इससे यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा. हालांकि, अभी सेलेक्टेड यूजर्स को ही इसका अपडेट दिया जा रहा है. यहां इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
X
Realme GT Neo 3T को भी मिलेगा अपडेट
Realme GT Neo 3T को भी मिलेगा अपडेट

Realme यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन्स के लिए Android 13 का Update जारी कर दिया है. कंपनी का दावा है इससे यूजर्स को काफी बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा. हालांकि, इस अपडेट को फेज्ड मैनर में जारी किया जाएगा. 

Advertisement

अभी सभी को नहीं मिलेगा अपडेट

यानी एक साथ सभी यूजर्स को Android 13 का अपडेट नहीं मिलेगा. कंपनी ने फिलहाल अपने दो स्मार्टफोन्स के लिए नए अपडेट को जारी किया है. Realme ने Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 जारी किया है. 

ये अपडेट Realme GT Neo 3T और Realme Narzo 50 Pro के लिए जारी किया जा रहा है. फेज्ड मैनेर में जारी करने की वजह से इस अपडेट को मिलने में टाइम लग सकता है. हालांकि, इसको लेकर आप चेक कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने घोषणा की है कि Realme 8S 5G and Realme 9 5G यूजर्स को भी इसका अर्ली एक्सेस अपडेट मिलेगा. यानी रियलमी के बजट फोन को भी Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 का अपडेट आने वाले समय में मिलेगा.

पहले 15 प्रतिशत यूजर्स को मिलेगा अपडेट

Advertisement

कंपनी ने कहा है कि इस अपडेट को पहले 15 प्रतिशत यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. इसके बाद सभी यूजर्स के लिए इसे जारी किया जाएगा. कंपनी पहले चेक करेगी इसमें कोई बड़ी खामी तो नहीं है. यानी पहले क्रिटिकल बग के बारे में पता लगाया जाएगा. 

क्रिटिकल बग ना मिलने ही स्थिति में इसे आने वाले दिनों में इसे पूरी तरह से जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए आप चेक भी कर सकते हैं. फोन की सेटिंग में जाने के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर अपडेट की जानकारी ली जा सकती है. 

नए अपडेट के साथ कई चीजों में बदलाव आएगा. आपको एक्वामॉर्फिक डिजाइन थीम कलर, एडवांस प्राइवेसी में चेंज देखने को मिलेगा. इसके अलावा फोन की परफॉर्मेंस और कंज्प्शन बैलेंस को भी अपग्रेड किया गया है. 

Advertisement
Advertisement