scorecardresearch
 

Realme ला रहा जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, चुटकियों में होगा चार्ज, मिलेगी 240W की चार्जिंग

Realme GT Neo 5 Launch: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme अपना एक पावरफुल फोन लेकर आ रहा है. ये स्मार्टफोन 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. अब तक आपने बाजार में 150W या 120W की चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन्स देखे होंगे, लेकिन अब कंपनी इससे एक स्टेप और आगे जा रही है. ये स्मार्टफोन फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च हो रहा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Realme GT Neo 5 जल्द होगा लॉन्च (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Realme GT Neo 5 जल्द होगा लॉन्च (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बाजार में फास्ट चार्जिंग वाले कई स्मार्टफोन्स देखे होंगे. Realme फास्ट चार्जिंग के मामले में किसी दूसरी कंपनी के मुकाबले ज्यादा काम कर रही है. कंपनी जल्द ही अब तक की सबसे ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. ये फोन 240W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 

Advertisement

हम बात कर रहे हैं Realme GT Neo 5 की. इस स्मार्टफोन में 240W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. हैंडसेट 9 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. ये स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च हो रहा है और कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है.

भारत में भी होगा लॉन्च? 

इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है. कंपनी जल्द ही भारत में Realme 10 Pro 5G का Coca-cola एडिशन लॉन्च करने वाली है. कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस फोन को लगातार टीज कर रही है.

Realme GT Neo 5 में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर मिल सकता है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर का भी ऑप्शन मिल सकता है. इस वर्जन में 150W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. 

Advertisement

क्या होंगे फीचर्स?

अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा. स्मार्टफोन में Oppo Find N2 और Reno 9 Pro+ वाला ही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

हैंडसेट में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. फोन की बैटरी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है. कंपनी आधिकारिक रूप से 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

स्मार्टफोन 9 फरवरी को चीन में लॉन्च होगा. ये अब तक का सबसे फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन होगा. कंपनी अपनी GT Neo सीरीज में चार्जिंग और परफॉर्मेंस पर फोकस रखती है. इस सीरीज को आप एक गेमिंग फोकस्ड डिवाइस समझ सकते हैं. भारत में कंपनी ने Realme GT Neo 3T को लॉन्च किया था.

Advertisement
Advertisement