Realme अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन Realme GT5 Pro होगा. ये स्मार्टफोन चीन में 7 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है. ब्रांड ने स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है. कंपनी इस फोन को रियलमी के No Leap No Launch फिलॉसफी के तहत लॉन्च करने वाली है.
इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन कैमरा मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च होगा. इसमें IMX890 सुपर-लाइट पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
Realme के चाइना CMO Xu Qi Chase ने बताया कि ये स्मार्टफोन इंडस्ट्री फर्स्ट स्टेनलेस स्टील ग्रिड डिजाइन के साथ आएगा. ये मजबूत होने के साथ बेहतरीन लुक प्रदान करेगा. कुल मिलाकर ये स्मार्टफोन एक नैचुरल लुक के साथ आएगा. स्टेनलेस स्टील की वजह से फोन काफी मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें- Realme Narzo 60 Pro 5G Review: नए नाम से पुराना फोन, लेकिन एक अच्छा ऑप्शन
हालांकि, इससे फोन की कीमत में भी इजाफा होगा. कंपनी की मानें तो ये स्मार्टफोन टेलीफोटो कैमरा सेगमेंट का नया बादशाह होगा. हार्डवेयर की बात करें, तो हैंडसेट Sony IMX890 कैमरा सेंसर के साथ आएगा.
इसमें OIS और EIS दोनों ही फीचर्स मिलेंगे. ब्रांड ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर दिए हैं. Realme GT5 Pro में 50MP का IMX890 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Realme 11 Pro+ 5G Review: 'लाख रुपये' के डिजाइन और 200MP कैमरे वाला सस्ता फोन
स्मार्टफोन में 120X जूम का फीचर मिलेगा. हालांकि, इन सब की वजह से फोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट भी बढ़ेगी. हैंडसेट के दूसरे फीचर्स बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा.
रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन 1TB तक की स्टोरेज के साथ आएगा. स्क्रीन 3000 Nits तक की पीक ब्राइटनेस वाली होगी. इसमें 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है.
कैमरा की बात करें, तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा होगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसमें 100W की वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है.