scorecardresearch
 

7 अक्टूबर को भारत में Realme का बड़ा इवेंट, टीवी-फोन समेत लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स

Realme भारत में 7 अक्टूबर को एक इवेंट ऑर्गनाइज करने जा रहा है. इस लॉन्च इवेंट में कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. रियलमी की वेबसाइट के मुताबिक ये प्रोडक्ट्स स्मार्टफोन, टीवी और वायरलेस हेडफोन्स होंगे.

Advertisement
X
Realme 7i
Realme 7i
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme 7i में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर होगा
  • वायरलेस नेकबैंड में भी एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन फीचर मिलेगा
  • कंपनी रियलमी वॉच एस प्रो को भी लॉन्च कर सकती है

Realme भारत में 7 अक्टूबर को एक इवेंट ऑर्गनाइज करने जा रहा है. इस लॉन्च इवेंट में कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. रियलमी की वेबसाइट के मुताबिक ये प्रोडक्ट्स स्मार्टफोन, टीवी और वायरलेस हेडफोन्स होंगे. साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि कंपनी नया पावरबैंक, इलेक्ट्रिक टूथब्रश और रियलमी वॉच एस प्रो को भी लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में.

Advertisement

Realme 7i

उम्मीद है कि एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर होगा. साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले मौजूद होगा. इसमें 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी.

Realme Buds Air Pro

इसमें 35dB तक एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन फीचर मिलेगा औरर इसमें 94 मिली सेकेंड्स का सुपर लो-लैटेंसी सपोर्ट होगा. इन बड्स में 10mm के बेस ड्राइवर्स दिए जाएंगे. ये लगभग 1 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाएंगे.

Realme Buds Wireless Pro

इस वायरलेस नेकबैंड में भी एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन फीचर मिलेगा. साथ ही ये Sony LDAC टेक्नोलॉजी, Hi-Res ऑडियो और ब्लूटूथ v5.0 के साथ आएगा. इन ईयरफोन्स में 13.6mm के ड्राइवर्स होंगे. साथ ही इससमें गूगल फास्ट पेयरिंग के साथ इंस्टैंट कनेक्ट का फीचर भी मिलेगा. इसे ANC ऑन होने पर भी 16 घंटे तक चलाया जा सकेगा.

Advertisement


Realme Smart TV SLED 4K

इस इवेंट का मेन अट्रैक्शन Smart TV SLED 4K होगा. टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के मुताबिक इसकी कीमत 69,999 रुपये तक रखी जाएगी. ये 55-इंच स्मार्ट टीवी John Rooymans द्वारा डेवलप की गई SLED टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये लो ब्लू-लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आएगा.

 

Advertisement
Advertisement