चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने अपनी नारजो सीरीज में एक नया फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने Realme Narzo 50i Prime को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. डिवाइस AliExpress पर मिलेगा. हैंडसेट UniSoC T612 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें 4GB तक RAM मिलता है. फोन में सिंगल रियर कैमरा और बड़ी स्क्रीन मिलती है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) मिलता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99.99 डॉलर (लगभग 7,820 रुपये) और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 109.99 डॉलर (लगभग 8,600 रुपये) है.
हैंडसेट दो कलर वेरिएंट ग्रीन और ब्लू में उपलब्ध है. स्मार्टफोन 27 जून से AliExpress पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके भारत में लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है.
Realme Narzo 50i Prime में 6.5-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 720x1600 पिक्सल रेज्योलूशन का है. इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलती है. वाटर ड्रॉप नॉच में आपको 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. रियर साइड में 8MP का सिंगल कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है.
हैंडसेट octa-core UniSoC T612 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Mali G52 GPU के साथ आता है. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कई एंट्री लेवल डिवाइसेस में हो रहा है. हाल में लॉन्च हुए Realme C30 में भी यह प्रोसेसर देखने को मिला था. इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 10W की चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है. फोन में माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल सिम, 4G, WiFi, Bluetooth 5.1, GPS और A-GPS दिया गया है. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है. हैंडसेट Android 11 (गो एडिशन) पर काम करता है.