Realme Narzo 60x 5G की आज पहली सेल है. इस स्मार्टफोन को आप Amazon से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया था. इस फोन का हार्डवेयर Realme 11 5G जैसा ही है, जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें भी आपको सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जैसा Narzo 60 सीरीज के दूसरे फोन्स में मिलता है.
सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50MP का मेन लेंस दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
रियलमी का ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है. इसे आप स्टेलर ग्रीन और नेबुला पर्पल में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Realme 11 Pro+ 5G Review: 'लाख रुपये' के डिजाइन और 200MP कैमरे वाला सस्ता फोन
ये फोन Amazon और रियलमी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है. पहली सेल में कंपनी 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ये कूपन डिस्काउंट है. स्मार्टफोन को आप Amazon से आज यानी 15 सितंबर को 12 बजे खरीद सकते हैं.
Realme Narzo 60x में 6.72-inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Coca-Cola फोन की डिटेल्स आईं, होगा 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी
स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. वहीं दूसरा लेंस 5MP का मिलता है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.