Realme ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Realme P3 Pro और Realme P3x को पेश किया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स और अलग-अलग बजट में आते हैं. जहां Realme P3x को कंपनी ने 15 हजार रुपये से कम बजट में लॉन्च किया है.
वहीं Realme P3 Pro का बजट 25 हजार रुपये है. प्रो वेरिएंट्स की बात करें, तो इसमें AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं दोनों फोन्स की कीमत और फीचर्स.
Realme P3 Pro को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: चार कैमरे वाला डिजाइन, लेकिन सच्चाई कुछ और... खुली Realme के फोन की पोल
Realme P3x की बात करें, तो ये दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. प्रो वेरिएंट की सेल 24 फरवरी और P3x की सेल 28 फरवरी से होगी. इसे आप फ्लिपकार्ट और Realme.com से खरीद सकते हैं.
Realme P3 Pro में 1.5K का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है.
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 70 और 70x लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 6000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है. इसमें IP66, IP68, IP69 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कई AI फीचर्स दिए गए हैं.
Realme P3x में 6.7-inch की LCD स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50MP का AI कैमरा दिया गया है. डिवाइस 6000mAh की बैटरी और 45W की SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है. ये डिवाइस Realme UI 6.0 पर काम करता है, जो Android 15 पर बेस्ड है.