Realme ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme P3 Ultra को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की सेल होने जा रही है. Flipkart पर पहली सेल दोपहर 12 बजे से होगी. इस सेल के दौरान कई बंपर ऑफर मिलेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Realme P3 Ultra 5G में MediaTek चिपसेट और 1.5K OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह हैंडसेट बड़ी बैटरी और स्लिम बॉडी के साथ आता है. आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और डील्स बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Realme P3 Ultra 5G की कीमत और ऑफर
Realme P3 Ultra 5G को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनकी कीमत 8GB RAM + 128GB storage की कीमत 26,999 रुपये, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. यह हैंडसेट Glowing Lunar White, Neptune Blue और Orion Red कलर वेरिएंट में आता है.
रियलमी डॉट कॉम से खरीददारी करने वाले कस्टमर्स को 3 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, इसके लिए चुनिंदा बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.
यह भी पढ़ें: Amazon पर शुरू हुई सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 40% तक डिस्काउंट
Realme P3 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme P3 Ultra 5G में 6.83-inch 1.5K curved AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. Realme के इस हैंडसेट के अंदर Dimensity 8350 4nm प्रोसेसर का यूज किया है. इसमें 8GB/12GB Ram और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
Realme P3 Ultra 5G का कैमरा
Realme P3 Ultra 5G में प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो Sony IMX896 sensor और OIS के साथ आता है. 8MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. बैक पैनल पर LED Flash लाइट भी दी है. 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
यह भी पढ़ें: Realme 14 Pro Lite 5G भारत में लॉन्च, 5200mAh बैटरी और 32MP का फ्रंट कैमरा, जानिए कीमत
Realme P3 Ultra 5G की बैटरी और फास्ट चार्जर
Realme P3 Ultra 5G में 6000mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है. इस हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है.