scorecardresearch
 

Realme P3 Ultra 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और 12GB RAM

Realme अपनी P-सीरीज में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड Realme P3 Ultra को लॉन्च करेगा, जो एक मिड रेंज डिवाइस होगा. इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8300 सीरीज के प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Realme P3 Pro
Realme P3 Pro

Realme P3 Ultra जल्द ही लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने P3 सीरीज में पहले दो स्मार्टफोन Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G को लॉन्च किया था. ये दोनों ही स्मार्टफोन पिछले महीने यानी फरवरी में लॉन्च हुए हैं. अब ब्रांड के अल्ट्रा वेरिएंट की चर्चा हो रही है. इससे पहले भी Realme P3 Ultra के कुछ फीचर्स लीक हुए थे. 

Advertisement

अब इस फोन को बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया है. इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के चिपसेट, RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी सामने आई है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 8300 सीरीज के प्रोसेसर के साथ आ सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

लिस्टिंग से क्या डिटेल्स मिली 

बेंचमार्टिंग साइट Geekbench पर Realme RMX5030 नाम से एक स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है. लिस्टिंग से साफ है कि ये स्मार्टफोन एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो लिस्टिंग से मिली प्रोसेसर की जानकारी MediaTek MT6897 चिपसेट के मेल खाती है. 

यह भी पढ़ें: Realme P3x 5G की सेल शुरू, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, Flipkart पर मिल रहा डिस्काउंट

ये नंबर MediaTek Dimensity 8300 सीरीज से जुड़ा हुआ है. इस सीरीज में Dimensity 8300 और Dimensity 8350 प्रोसेसर आते हैं. ये प्रोसेसर Mali-G615 MC6 GPU के साथ आ सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ आ सकता है. 

Advertisement

12GB RAM के साथ मिलेगा 256GB स्टोरेज 

स्मार्टफोन Android 15 पर काम करेगा. इसमें Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 मिलेगा. इस हैंडसेट का सिंगल कोर स्कोर 1,260 पॉइंट और मल्टी-कोर स्कोर 4,055 पॉइंट है. माना जा रहा है कि Realme RMX5030 मॉडल Realme P3 Ultra से जुड़ा है. 

यह भी पढ़ें: Realme 14 Pro+ 5G का नया वेरिएंट लॉन्च, 12GB RAM के साथ मिलेगा 512GB स्टोरेज

इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिल सकता है. स्मार्टफोन ग्लास बैक पैनल और ग्रे कलर में आ सकता है. फिलहाल इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही Realme P3 Pro और P3x 5G को लॉन्च किया है. ये फोन्स क्रमशः Snapdragon 7s Gen 3 और Dimensity 6400 प्रोसेसर के साथ आते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement