scorecardresearch
 

Realme Pad 2 का सस्ता वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स, जनिए डिटेल्स

Realme Pad 2 Price: रियलमी अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जो P-सीरीज का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही कंपनी एक टैबलेट भी लॉन्च करने वाली है. हम बात कर रहे हैं Realme Pad 2 के नए वेरिएंट की. इस टैबलेट को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. अब ब्रांड इसका Wi-Fi वेरिएंट लॉन्च करने वाला है, जिसकी कीमत कम होगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Realme Pad 2 का नया वेरिएंट होगा लॉन्च.
Realme Pad 2 का नया वेरिएंट होगा लॉन्च.

Realme भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme P को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में ब्रांड दो फोन्स- Realme P1 और Realme P1 Pro को लॉन्च करेगा. दोनों ही फोन्स 5G सपोर्ट के साथ आएंगे. इन स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी अपना लेटेस्ट टैबलेट भी लॉन्च कर रही है. 

Advertisement

कंपनी ने इसे कन्फर्म कर दिया है. ब्रांड अपकमिंग लॉन्च इवेंट में Realme Pad 2 को लॉन्च करेगा. हालांकि, कंपनी इसका LTE वेरिएंट पिछले साल ही लॉन्च कर चुकी है. इस साल कंपनी Realme Pad 2 का Wi-Fi वेरिएंट लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कितनी होगी कीमत? 

Realme Pad 2 LTE को कंपनी ने 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में 19,999 रुपये की कीमत पर पिछले साल लॉन्च किया था. अब ब्रांड इसका Wi-Fi वेरिएंट लॉन्च करने वाला है. उम्मीद है कि इस वेरिएंट की कीमत 17 से 18 हजार रुपये के बीच हो सकती है. Realme Pad 2 का Wi-Fi वेरिएंट Realme P सीरीज के फोन्स के साथ 15 अप्रैल को लॉन्च होगा.

यह भी पढ़ें: Realme Narzo 70 Pro 5G की बंपर बिक्री, हर मिनट हुई 300 यूनिट्स की सेल, जानिए खासियत

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

कंपनी ने इस टैबलेट को पिछले साल लॉन्च किया था. इसलिए हमें इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले से है. Realme Pad 2 के Wi-Fi वेरिएंट में भी हमें यही स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं. Realme Pad 2 में 11.5-inch का 2K रेज्योलूशन वाला LCD डिस्प्ले मिलता है. 

स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, DC डिमिनिंग और 450 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. टैबलेट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलेगा. डिवाइस मेटल बॉडी, क्वाड स्पीकर, Dolby Atmos के साथ आता है. टैबलेट को पावर देने के लिए 8360mAh की बैटरी दी गई है. 

यह भी पढ़ें: Realme का बड़ा ऐलान, P1 सीरीज में लॉन्च होंगे दो नए 5G फोन, जानिए क्या होगा खास

इसमें 33W की Super VOOC चार्जिंग मिलती है. हम इस फोन को दो कलर वेरिएंट में देख सकते हैं. कंपनी इसे ग्रे और ग्रीन कलर में लॉन्च कर सकती है. इन्हीं दोनों कलर ऑप्शन में LTE वेरिएंट भी आता है. इस डिवाइस की सेल Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement