scorecardresearch
 

Realme Pad Mini आज पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, 10 हजार से भी कम में लें बड़ी स्क्रीन का मजा

Realme Pad Mini को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ कंपनी Buds Q2s को भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी.

Advertisement
X
Realme Pad Mini
Realme Pad Mini
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme Pad Mini चार वैरिएंट्स में उपलब्ध
  • Realme Buds Q2s भी सेल के लिए होगा उपलब्ध

Realme Pad Mini और Buds Q2s को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. आज ये डिवाइस पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होंगे. Realme Pad Mini कंपनी का अफोर्डेबल टैबलेट है. कंपनी इन डिवाइस पर ऑफर भी दे रही है. 

Advertisement

Realme Pad Mini की कीमत और ऑफर

Realme Pad Mini को चार वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज WiFi वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज LTE कनेक्टिविटी वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. 

इसी तरह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज WiFi वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इस स्टोरेज के LTE कनेक्टिविटी के लिए आपको 14,999 रुपये खर्च करने होंगे. Realme भारत में चौथी एनिवर्सरी मना रहा है. 

इस वजह से सभी Realme Pad Mini वैरिएंट्स पर कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर के बाद Realme Pad Mini के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज WiFi वैरिएंट की कीमत केवल 8,999 रुपये हो जाती है. यानी आप 10 हजार से भी कम में इसे टैबलेट को खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Realme Buds Q2s ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस को नाइट ब्लैक, पेपर ग्रीन और पेपर व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Buds Air 3 के नए Nitro Blue वैरिएंट की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. इसकी सेल 4 मई से होगी. 

Realme Pad Mini और Realme Buds Q2s की सेल आज से शुरू होगी. इसे सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और मेनलाइन चैनल्स के जरिए आज यानी 2 मई को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध करवाया जाएगा. इन डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement