scorecardresearch
 

Realme Pad Mini और Buds Q2s भारत में लॉन्च, बहुत कम है टैबलेट की कीमत, जानिए प्राइस और फीचर

Realme Pad Mini Price In India: रियलमी ने शुक्रवार को कई डिवाइस भारत में लॉन्च किए हैं. इसमें एक Realme Pad Mini है. यह अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च हुआ टैबलेट है. इसमें आपको बड़ी स्क्रीन और बैटरी का मजा मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Realme Pad Mini
Realme Pad Mini
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme Pad Mini में 6400mAh की बैटरी लगी है
  • Buds Q2s में 30 घंटों की बैटरी लाइफ दी गई है
  • Wi-Fi और LTE दो तरह के वेरिएंट मिलते हैं

रियलमी ने भारतीय बाजार में शुक्रवार को नया टैबलेट और ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Realme Pad Mini और Realme Buds Q2s  को अपनी नई स्मार्ट टीवी और Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया है.

Advertisement

इस टैबलेट को कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 8.7-inch की बड़ी स्क्रीन मिलती है. इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं Realme Buds Q2s की बात करें तो यह प्रोडक्ट Dolby Atmos सपोर्ट और 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Realme Pad Mini की कीमत कितनी है 

रियलमी का यह डिवाइस 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. यह कीमत डिवाइस के Wi-Fi वेरिएंट की है, जो 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.

टैबलेट के LTE मॉडल की बात करें तो इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 12,999 रुयपे खर्च करने होंगे, जबकि इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है.

Advertisement

रियलमी पैड मिनी को आप दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रे में खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री 2 मई से शुरू होगी. डिवाइस को फ्लिपकार्ट, रियलमी की आधिकारिक साइट और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. 

Realme Buds Q2s की कीमत 

रियलमी ने लेटेस्ट इवेंट में Realme Buds Q2s भी लॉन्च किया है. यह प्रोडक्ट 1999 रुपये की कीमत पर आता है. इसे आप नाइट ब्लैक, पेपर ग्रीन और पेपर वॉइट में खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री Amazon, Flipkart और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2 मई से शुरू होगी. 

Realme Pad Mini के स्पेसिफिकेशन्स 

अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च हुआ Realme Pad Mini एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इसमें 8.7-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 84.59 परसेंट के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है. LCD पैनल में सन लाइट मोड मिलता है, जो आउटडोर कंडिशन में मैक्सिमम ब्राइटनेस प्रोवाइड करता है.

इसमें ऑक्टाकोर Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है, जो Mali-G57 MP1 GPU के साथ आता है. डिवाइस 4GB तक RAM के साथ आता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 64MP तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.

Advertisement

इसमें Wi-Fi, Bluetooth v5.0 और USB Type-C पोर्ट दिया है. डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 6400mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

 

Advertisement
Advertisement