scorecardresearch
 

चार कैमरे वाला डिजाइन, लेकिन सच्चाई कुछ और... खुली Realme के फोन की पोल

मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्र कंज्यूमर्स को लुभाने के लिए कई तरह की चाल चलते हैं. ऐसी ही एक चाल 'फेक डिजाइन' की है. दरअसल, रियलमी और कई दूसरे ब्रांड्स अपनी कई सीरीज में एक ही डिजाइन ऑफर करते हैं. ऐसे में कुछ फोन्स तो ट्रिपल और क्वाड कैमरा के साथ आते हैं, लेकिन सिंगल कैमरे वाले फोन में भी ब्रांड वहीं कैमरा मॉड्यूल पेस्ट कर देते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
Realme
Realme

स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चर्र्स लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के फीचर्स ऑफर करते हैं. कभी कैमरा के नंबर्स, तो कंपनी प्रोसेसर के नाम पर ब्रांड्स स्मार्टफोन्स की हाईप क्रिएट करते हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों में प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी के नाम का शोर कम चुका है. 

Advertisement

ऐसे में ब्रांड्स लोगों को लुभाने के लिए डिजाइन के दम पर चाल चल रहे हैं. खासकर 10 से 15 हजार रुपये के बजट में ऐसा होता ज्यादा दिख रहा है. भारत में बड़ी संख्या में लोग 10 से 15 हजार रुपये के बजट में फोन खरीदते हैं, लेकिन उनके साथ एक धोखा हो रहा है. 

मिड रेंज, बजट रेंज में एक जैसा डिजाइन 

दरअसल, कुछ ब्रांड्स अपने प्रीमियम और बजट फोन्स का डिजाइन एक जैसा रखते हैं. इसमें Realme का नाम सबसे ऊपर है. आप देखेंगे की कंपनी की नंबर सीरीज, P-सीरीज, C-सीरीज और Narzo सीरीज के बहुत से फोन्स का डिजाइन एक जैसा है. 

यह भी पढ़ें: Realme Narzo 70 और 70x लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत

एक जैसा डिजाइन रखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन दिक्कत कैमरा मॉड्यूल को लेकर आती है. आपको ब्रांड के कुछ ऐसे फोन्स भी दिखेंगे जिसमें कैमरा तो सिर्फ एक दिया गया है, लेकिन कैमरा मॉड्यूल चार लेंस वाला है. देखने पर आपको लगेगा कि फोन में चार कैमरे लगे हैं. 

Advertisement

क्या ब्रांड ने लोगों के साथ किया धोखा?

हालांकि, ब्रांड झूठ नहीं बोलता है. वो ये बता कर ही अपना स्मार्टफोन बेचता है कि उसमें सिर्फ एक कैमरा है, लेकिन डिजाइन देखकर लगता है कि फोन में चार कैमरे लगे हैं. ब्रांड चाहे तो इस फोन को सिंपल भी बना सकता है, लेकिन वो यूजर्स को लुभाने के लिए महंगे फोन वाला डिजाइन कैरी करता है. 

यह भी पढ़ें: Realme ला रहा है सस्ता 5G फोन, 10 हजार रुपये से कम होगी कीमत, जानिए डिटेल्स

कुछ यूजर्स इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने Realme के दो स्मार्टफोन्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इन वीडियोज में दिखाया गया है कि कैसे एक कैमरा और दो कैमरे वाले दोनों फोन का डिजाइन बिलकुल एक जैसा है. दोनों ही फोन्स को देखकर लगेगा इसमें चार कैमरे हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement