scorecardresearch
 

Realme ने लॉन्च की सस्ती Washing Machine, बैक्टीरिया से बचाएगी, जानिए कितनी है कीमत

Realme TechLife Washing Machine Price: रियलमी ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कंज्यूमर गुड्स सेगमेंट में कदम रखते हुए वॉशिंग मशीन लॉन्च की है. यह वॉशिंग मशीन अफोर्डेबल प्राइस पर आती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Realme TechLife Washing Machine
Realme TechLife Washing Machine
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme ने लॉन्च की Washing Machine
  • Flipkart से खरीद सकेंगे आप
  • 8Kg और 8.5Kg कैपेसिटी क्षमता वाला मॉडल लॉन्च किया

रियलमी ने टेकलाइफ रेंज में नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Realme TechLife का सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च की है, जो अफोर्डेबल प्राइस पर आती है. कंपनी ने मंगलवार को यह प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इस वॉशिंग मशीन में एंट्री-बैक्टीरिया सिल्वर आयन वॉश टेक्नोलॉजी मिलती है, जो इंफेक्शन के खतरे को कम कर देती है.

Advertisement

वॉशिंग मशीन की नई रेंज ब्रांड की पहली ऑफरिंग है. इससे पहले कंपनी स्मार्टफोन, फीचर फोन, वियरेबल्स, टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही थी. आइए जानते हैं इस वॉशिंग मशीन की खास बातें. 

Realme Washing Machine की कीमत 

रियलमी ने इस प्रोडक्ट को दो कैपेसिटी रेंज में लॉन्च किया है. Realme Washing Machine का 8Kg कैपेसिटी वाला मॉडल 10,990 रुपये का है. वहीं इसका 8.5Kg कैपेसिटी वाला मॉडल 11,190 रुपये में आता है. इस वॉशिंग मशीन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. आप इस प्रोडक्ट को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक एंड वॉइट और ग्रे एंड ब्लैक में खरीद सकते हैं. 

स्पेसिफिकेशन्स

Realme TechLife का सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन टॉप लोड डिजाइन के साथ आता है. इसमें जेट स्ट्रीम टेक्नोलॉजी दी गई है, जो यूनिफॉर्म क्लिनिंग में मदद करेगा. वॉशिंग मशीन BEE 5-स्टार रेटिंग के साथ आती है, इसलिए बिजली का बिल भी कम आएगा. रियलमी टेक लाइफ का यह प्रोडक्ट सिल्वर आयन वॉश ऑप्शन के साथ आता है, जो बैक्टीरिया और माइक्रोऑर्गेनिज्म की ग्रोथ को कम करता है. 

Advertisement

सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में 1,400RPM स्पिन साइकिल और एयर ड्राई टेक्नोलॉजी मिलती है, जो हैवी ड्यूटी मोटर के साथ आता है. इसमें आपको हार्ड वाटर वॉश और कॉलर स्क्रब फीचर मिलता है.

कंपनी की मानें तो वॉशिंग मशीन की बॉडी प्लास्टिक की है और यह कॉम्पैक्ट बिल्ड के साथ आती है. इसमें IPX4 रेटिंग मिलती है. यह कंपनी का पहला वॉशिंग मशीन प्रोडक्ट है. इससे पहले ब्रांड ने अलग-अलग सेगमेंट में कई कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं.

Advertisement
Advertisement