scorecardresearch
 

Bluetooth Calling वाली रियमली वॉच लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर, जानिए दाम

Realme TechLife Watch R100 Price in India: रियलमी ने अपनी नई वॉच लॉन्च कर दी है. यह एक अफोर्डेबल ऑप्शन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग समेत कई आकर्षक फीचर मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Realme TechLife Watch R100 लॉन्च, सस्ते में मिलेगा प्रीमियम फील
Realme TechLife Watch R100 लॉन्च, सस्ते में मिलेगा प्रीमियम फील
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme TechLife Watch R100 भारत में लॉन्च
  • इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और दूसरे फीचर्स भी मिलते हैं
  • सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक काम करेगी वॉच

रियलमी ने बजट सेगमेंट में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. बेहतरीन डिजाइन वाली इस वॉच में आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने अफोर्डेबल बजट वाली Realme TechLife Watch R100 लॉन्च की है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, 1.32-inch का डिस्प्ले और एलुमिनियम बेजल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement

वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है. कंपनी की मानें तो इस वॉच को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. वॉच कई हेल्थ संबंधी फीचर्स और ऑल डे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है.

इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, इसमें लगभग सभी ऐप्स का नोटिफिकेशन मिलेगा. वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है. 

Realme TechLife Watch R100 की कीमत और सेल 

रियलमी ने इस वॉच को 3,499 रुपये में लॉन्च किया है. ब्रांड की मानें तो यह वॉच का स्पेशल प्राइस है. इसकी सेल 28 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

इसे आप Realme.com, Flipkart.com और दूसरे रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे ब्लैक और ग्रे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. आधिकारिक वेबसाइट पर यह वॉच 3,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme TechLife Watch R100 में 1.32-inch का राउंड डिस्प्ले मिलात है, जो 360x360 पिक्सल रेज्योलूशन का है. इसमें 450 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस, एलुमिनियम बेजल और सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है.

इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. वॉच में इन-बिल्ट एक्सिलरेसन सेंसर और यूनिक एल्गोरिद्म दिया गया है. इसमें एक AI रनिंग पार्टनर मोड और ऑटोमेटिक रनिंग रिकग्निशन फीचर मिलता है. 

वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2, स्ट्रेस मॉनिटरिंग समेत कई फीचर्स मिलते हैं. वॉच फेस चेंग करने से लेकर हेल्थ डेटा एक्सेस करने तक के लिए आपको Realme Wear ऐप की जरूरत होगी.

इसमें कॉल, एसएमएस और थर्ड पार्टी ऐप्स के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे. इसके अलावा आप कैमरा, कॉल और म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकेंगे. इसमें 380mAh की बैटरी लगी है, जो 7 दिनों तक चल सकती है.

Advertisement
Advertisement