Realme ने अपनी दूसरी स्मार्टवॉच Realme Watch S को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पहली वॉच इस साल की शुरुआत में लॉन्च की थी. Watch S कंपनी की पहली सर्कुलर डायल वाली वॉच है. इसे पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है, फिलहाल दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Realme Watch S की कीमत PKR 14,999 (लगभग 7,000 रुपये) रखी गई है. हालांकि, अभी इसे सीमित समय के लिए PKR 12,499 (लगभग 5,800 रुपये) की इंट्रोडक्टरी कीमत में सेल किया जा रहा है. ये वॉच ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगी. इसके साथ ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन कलर्स के स्ट्रैप्स उपलब्ध होंगे.
रियलमी की इस नई स्मार्टवॉच में गोरिल्ला ग्लास और 360 x 360 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.3-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसकी बैटरी 390mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक, ये सिंगल चार्ज में 15 दिन तक चल जाएगा.
इस वॉच में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर और कई स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ये वॉच IP68 सर्टिफाइड है. यानी ये वाटर रेसिस्टेंट है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे.
Realme Watch S में आपको मैसेज, मेल्स और सोशल मीडिया चैनल्स के नोटिफिकेशन्स भी मिलते रहेंगे. इसमें म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल और रिमोट कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
साथ ही इसमें मेडिटेशन मोड, ड्रिकिंग वाटर रिमाइंडर , फाइंड योर फोन और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स भी मौजूद है. वॉच को ऑपरेट करने के लिए रियलमी लिंक ऐप की जरूरत होगी, जोकि एंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन्स के साथ कॉम्पैटिबल है.