scorecardresearch
 

बिजली कटौती से परेशान? घर ले आइए Rechargeable Fans, लाइट जाने के बाद भी कई घंटे करेेंगे काम

Rechargeable Table Fan: अगर आपके यहां बिजली बार-बार जा रही है तो आप अपने लिए एक रिचार्जेबल फैन खरीद सकते हैं. Amazon से आप सस्ते में रिचार्जेबल फैन खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
RYLAN Table Fan (Photo Credit: Amazon)
RYLAN Table Fan (Photo Credit: Amazon)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं रिचार्जेबल फैन
  • Amazon पर दिया जा रहा है डिस्काउंट

क्या आपके यहां बार-बार बिजली जा रही है? गर्मी में बिजली कटने से काफी दिक्कत आती है. लेकिन, आपके इस समस्या को दूर किया जा सकता है. आप अपने लिए एक Rechargeable Fan या Rechargeable Mini Fan खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Rechargeable Fan जैसा की नाम से ही साफ है, इसको लाइट कटने के बाद भी यूज किया जा सकता है. लाइट होने पर ये फैन रिचार्ज हो जाते हैं. जिससे बिजली जाने के बाद भी ये लगातार काम करते रहते हैं. इससे आपको गर्मी से परेशानी नहीं होती है. 

इससे पहले आपको हमनें Rechargeable LED बल्ब के बारे में जानकारी दी थी. इसे खबर को आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. यहां पर आपको रिचार्जेबल फैन के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. जिसे आप काफी सस्ते में घर ला सकते हैं. 

RYLAN Rechargeable Table Fan

इस Rechargeable Table Fan को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है. इस फैन में 7200mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है. इस फैन को होम, ऑफिस, किचन या दूसरे जगहों पर यूज किया जा सकता है. 

Advertisement

इसे Amazon पर अभी 1,699 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन, कंपनी इसके साथ बैंक ऑफर भी दे रही है. कंपनी का दावा है कि ये फैन 5 से 24 घंटे तक लाइट जाने पर काम करता है. ये डिपेंड करता है आप फैन को किस स्पीड पर यूज कर रहे हैं. 

Xiqarn Rechargeable Table Fan

इस रिचार्जेबल फैन को आप ऐमेजॉन से 1000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इसमें LED लाइट्स भी दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इस फैन को बिना LED लाइट्स के 4 घंटे या उससे ज्यादा यूज किया जा सकता है. इसे सोलर पैनल के जरिए भी आप चार्ज कर सकते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement