Redmi भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस हैंडसेट का नाम Redmi 13C होगा. Redmi 13C की लॉन्च का ऐलान कंपनी ने ऑफिशियली कर दिया है. यह स्मार्टफोन 6 दिसंबर 2023 को दस्तक देगा. बताते चलें कि ग्लोबल मार्केट में Redmi 13C पहले ही लॉन्च हो चुका है.
दरअसल, Redmi India ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर Redmi 13C की लॉन्च डेट का ऐलान किया है. पोस्ट में बताया है कि यह फोन 6 दिसंबर 2023 को दस्तक देगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
टीजर इमेज के साथ कंपनी ने एक टैगलाइन शेयर की है, जिसका नाम ‘Star Shine Design’ है. यह शाइनी ब्लैक कलर फिनिश के बारे में जानकारी देती है. टीजर इमेज से पता चलता है कि यह फोन मिडनाइट ब्लैक और क्लोवर ग्रीन कलर में आता है.
ये भी पढे़ंः Xiaomi vs Tesla: इलेक्ट्रिक कार की महाजंग! कौन किस पर पड़ेगा भारी?
Redmi 13C को ग्लोबल मार्केट में तीन वेरिएंट में पेश किया है. यह वेरिएंट 4GB + 128GB, 6GB + 128GB, और 8GB + 256GB के हैं. इसकी शुरुआती कीमत ग्लोबल मार्केट में 10 हजार रुपये से आसपास है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Redmi 13C के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 6.74-inch का HD+ डिस्प्ले दिता है. इसका रेजोल्यूशन 1600 × 720 पिक्सल है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स और 450nits की ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass दिया है.
रेडमी के इस हैंडसेट में MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ Mali G52 GPU का यूज़ किया है. इसमें 8GB तक की LPDDR4X RAM और 8GB एक्सटेंटेड रैम मिलेगी. इसमें 256GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज का यूज़ कर सकते हैं.
Redmi 13C में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का कैमरा दिया है. 2MP का मैक्रो लेंस दिया है. इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है. Redmi 13C के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. यह 10W चार्जर के साथ आता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है.