Xiaomi का Redmi ब्रांड भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Redmi 14C 5G होगा. Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह हैंडसेट भारत में 6 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है और यह फोन भारत में नं-1 बेस्ट सेलर फोन का सक्सेसर होगा.
Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स में इस हैंडसेट का डिजाइन दिखाया है. इसमें बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल गोगा. इसमें दो कैमरा सेंसर होंगे, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. ये रेडमी का बजट स्मार्टफोन होगा, हालांकि इसकी कीमत पर से अभी पर्दा नहीं उठा है.
लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस फोन में फास्ट डाउनलोड लैग फ्री वीडियो कॉलिंग, 5G+5G सिम सपोर्ट, स्मूद लाइव स्ट्रीमिंग. इसमें यूजर्स को तीन कलर वेरिएंट देखने को निल सकते हैं. इसमें एक व्हाइट, दूसरा ब्लू और तीसरा ब्लैक कलर मिलेगा. आने वाले दिनों में इसके और लेटेस्ट फीचर्स से पर्दा उठाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा इलेक्ट्रिक SUV, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स
Redmi के इस अपकमिंग हैंडसेड को लेकर लीक्स रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह Redmi 14R 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा और यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. इस हैंडसेट में 6.68-inch की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो 600 Nits के साथ दस्तक दे सकता है.
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरे वाले Xiaomi के 5G फोन पर डिस्काउंट, 14 हजार से कम हुई कीमत
Redmi 14R 5G में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इस हैंडसेट में 5160mAh की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है. यह अपकमिंग फोन Android 14 बेस्ड Hyper OS के साथ लॉन्च हो सकता है. हालांकि आने वाले दिनों में इस अपकमिंग Redmi 14C 5G फोन के स्पेसिफिकेशन्स से खुलासा होगा.