Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. रेडमी ने हाल में ही अपनी Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च किया है. अब कंपनी बजट रेंज में नया डिवाइस लेकर आ रही है. इस डिवाइस को ब्रांड ने टीज किया है, जो जनवरी 2025 में लॉन्च होगा.
हम बात कर रहे हैं Redmi 13C 5G के सक्सेसर यानी Redmi 14C 5G की. कंपनी ने इस फोन टीज तो किया है, लेकिन इसकी लॉन्च डेट की जानकारी फिलहाल नहीं दी है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोन चीन में लॉन्च हुए Redmi 14R का रिब्रांडेड वर्जन होगा. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी खास बातें.
रेडमी इंडिया ने अपने अपकमिंग 5G फोन को टीज किया है. टीजर की मानें, तो ये फोन नए साल यानी 2025 में लॉन्च होगा. वैसे भी इस साल में गिने चुने कुछ दिन बाकी हैं, तो अब किसी फोन के लॉन्च होने का सवाल ही नहीं उठता है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें ग्लोबल डेब्यू लिखा हुआ है. यानी ये फोन भारत के अलावा दूसरे मार्केट में भी लॉन्च होगा.
यह भी पढ़ें: Xiaomi का धमाका, लॉन्च की Redmi Note 14 सीरीज, मिलेगी 6200mAh की बैटरी
हालांकि, कंपनी ने लॉन्च डेट और फोन के नाम को रिवील नहीं किया है. इंडस्ट्री रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी Redmi 14C 5G को लॉन्च करने वाली है. रेडमी ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है. इसके डिजाइन की वजह से ही इसके Redmi 14C होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
कयासों की मानें, तो अबकमिंग फोन Redmi 14R 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा. चूंकि ये फोन चीन में लॉन्च हो चुका है तो इसके फीचर्स की हमें जानकारी है. हैंडसेट में 6.68-inch की HD+ LCD स्क्रीन मिलेगी, जो 600Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी.
यह भी पढ़ें: Redmi से लेकर OnePlus तक, दिसंबर में लॉन्च होंगे कई फोन्स, मिलेंगे गजब के फीचर्स
Redmi 14C 5G में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा. स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. ब्रांड इस फोन को Android 14 बेस्ड Hyper OS के साथ लॉन्च कर सकता है. स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा.