scorecardresearch
 

Redmi A1 इस दिन होगा लॉन्च, 5000mAh बैटरी और दमदार कैमरा, साथ में आएगा सस्ता 5G फोन

Redmi A1 Launch Date: रेडमी जल्द ही तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. 6 सितंबर को कंपनी तीनों ही स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, जिसमें एक सस्ता 5G फोन भी शामिल है. कंपनी इस बार Redmi A-सीरीज भी लॉन्च करने वाली है, जिसमें आपको क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी स्मार्टफोन की डिटेल्स.

Advertisement
X
Redmi A1 इस दिन होगा लॉन्च
Redmi A1 इस दिन होगा लॉन्च

रेडमी अगले हफ्ते कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी बजट 5G हैंडसेट से लेकर कम कीमत वाले 4G फोन्स तक को लॉन्च करने की प्लानिंग में है. Redmi 11 Prime सीरीज में कंपनी दो फोन्स- एक 5G और एक 4G लॉन्च करेगी. इसके अलावा कंपनी एक और हैंडसेट लॉन्च करने वाली है, जो बजट एंट्री हो सकता है. 

Advertisement

ब्रांड ने Redmi A1 स्मार्टफोन को टीज किया है, जो प्राइम सीरीज के दोनों फोन्स के साथ 6 सितंबर को लॉन्च होगा. रेडमी ने इसकी जानकारी एक पोस्टर ईमेज जारी करके दी है. आपने शाओमी A-सीरीज के फोन पहले भी देखे होंगे.

कंपनी स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस वाले फोन्स इस सीरीज में लॉन्च करती थी. Redmi A1 में ही हमें ऐसा देखने को मिल सकता है. कंपनी ने टीजर में क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को टीज किया है.

क्या होगा Redmi A1 में खास?

इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और स्कॉयर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह फोन मेड इन और मेड फॉर इंडिया है. इस डिवाइस को कई सर्टिफिटेशन लिस्टिंग में भी स्पॉट किया गया है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट MediaTek A22 चिपसेट के साथ आ सकता है. इसमें 3GB RAM मिल सकती है. इसमें एंड्रॉयड 12 दिया जा सकता है. हैंडसेट में एक कलरफुल यूनिबॉडी डिजाइन देखने को मिलेगा.

Advertisement

कंपनी इसे लेदर जैसे टेक्स्टर फिनिश वाले बैक पैनल के साथ लॉन्च कर सकती है. इसमें आपको बॉक्सी डिजाइन मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी 5000mAh की बैटरी देगी. फोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा. 

सस्ता 5G फोन भी होगा लॉन्च

वहीं Redmi 11 Prime सीरीज की बात करें तो इसमें कंपनी 5G वेरिएंट में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दे सकती है. डिवाइस 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है.

इसमें आपको 6.58-inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसे पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. हैंडसेट में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement