Redmi ने अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये फोन क्लीन यूआई एक्सपीरियंस के साथ आता है. ब्रांड ने Redmi A1+ को भारत में लॉन्च किया है. ये हैंडसेट हाल में लॉन्च हुए Redmi A1 का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने इस फोन को एंट्री लेवल बजट सेगमेंट में पेश किया है.
रेडमी फोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस मिलेगा.
ये स्मार्टफोन Xiaomi की Mi A सीरीज का रिप्लेसमेंट है, जो स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ आता है. हैंडसेट में यूजर्स को MIUI नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
रेडमी का ये फोन 6.52-inch के डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें LCD स्क्रीन दी गई है, जो HD रेज्योलूशन और 400 Nits की ब्राइटनेस के साथ आती है. फोन में MediaTek MT6761 Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है, जो क्वाड कोर CPU के साथ आता है.
स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट नहीं मिलता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 8MP का है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन के साथ बॉक्स में आपको चार्जर मिलेगा. इसमें आपको एंड्रॉयड 12 गो एडिशन मिलता है. इसका वजन 192 ग्राम है. हैडंसेट रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
Redmi A1+ दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. वहीं 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है. स्मार्टफोन ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू कलर में आता है.
इसे आप Flipkart, Mi.com और मी स्टोर से खरीद सकते हैं. डिवाइस 17 अक्टूबर को सेल पर आएगा. शुरुआत में यूजर्स को इस फोन को 6,999 रुपये और 7,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इंट्रोडक्टरी ऑफर 31 अक्टूबर तक उपलब्ध है.