Redmi का बजट स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है. कंपनी अपने एंट्री-लेवल फोन Redmi A2 को उतारने की तैयारी में है. इसको कंपनी A-सीरीज में उतारेगी. इससे पहले कंपनी ने Redmi A1 को लॉन्च किया था. इसको उसके अगले वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसके कई स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं.
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Redmi A2 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में WinFuture ने जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, Redmi A2 अपने पुराने वर्जन से कुछ इम्प्रूवमेंट्स के साथ आएगा. फोन में Mediatek Helio G36 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ IMG PowerVR GE8320 GPU प्रोसेसर दिया जा सकता है.
इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन्स Redmi A1 जैसे ही हैं. इसमें 6.52-इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी जा सकती है. इसके साथ 2GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी मिल सकती है. फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
इसका प्राइमरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का हो सकता है. जबकि फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी और दूसरे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
माना जा रहा है कि Redmi A2+ को कंपनी ज्यादा स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है. ये स्मार्टफोन Android 13 Go Edition के साथ आ सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0, GPS + GLONASS का सपोर्ट दिया जा सकता है.
संभावित कीमत
Redmi A2 की कीमत लोकर कहा जा रहा है इसकी कीमत 103 डॉलर या लगभग 8500 रुपये हो सकती है. इसको पहले यूरोपियन मार्केट में कंपनी लॉन्च कर सकती है. आने वाले समय में इसको भारत में भी पेश किया जाएगा.