चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Redmi ने भारत में Redmi Note सीरीज के 8 साल पूरे कर लिए. कंपनी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. Redmi India ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से Redmi Fans को इस यात्रा में सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू बोला है.
कंपनी ने ट्वीट करके बताया है कि ये बिना आपके संभव नहीं था. ट्वीट में कंपनी ने लिखा है कि भारत और शाओमी फैन्स को RedmiNote जर्नी में साथ देने के लिए शुक्रिया. इसके साथ कंपनी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इसमें सेलिब्रेशन को भी दिखाया गया है.
बिक गए 72 मिलियन स्मार्टफोन्स
कंपनी ने बताया कि इस दौरान 72 मिलियन या 7.2 करोड़ Redmi Note सीरीज फोन्स बेचे गए. कंपनी के लिए इतने कम समय में 7 करोड़ फोन्स बेचने का आंकड़ा पार करना बड़ी उपलब्धि है. भारतीय बाजार में अभी भी Redmi के फोन्स काफी बिकते हैं.
ग्लोबली भी खूब हुई सेल
कंपनी ने ग्लोबली भी अपने रेडमी नोट सीरीज बिक्री के डेटा को उपलब्ध करवा दिया है. कंपनी ने बताया है कि Redmi Note सीरीज ग्लोबली 300 मिलियन या 30 करोड़ यूनिट्स बिके हैं. कंपनी ने एक ट्वीट में बताया कि ये तो केवल शुरुआत है.
कब शुरू हुई थी जर्नी
कंपनी ने कहा है कि Redmi Note Series कम कीमत पर बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देने की कोशिश करता है. कंपनी ने Redmi Note 3 को साल 2015 में लो-एंड सेगमेंट में पेश किया था. ये प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ आया था. साल 2014 में कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम में Redmi Note 4G को पेश किया था. ये काफी अफोर्डेबल और इम्प्रेसिव 4G LTE फोन इस रेंज में था.
साल 2018 में कंपनी का Redmi Note 5 Pro लॉन्च हुआ था. कंपनी ने इसको कैमरा बीस्ट बताया था. इसके फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी लाइट की वजह से फोन चर्चा में रहा था. कंपनी ने इस साल Redmi Note 11 Pro+ 5G को पेश किया है.
ये कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है. इसमें फ्लैट एज दिए गए हैं. इसमें 6.67-इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये 120Hz मैक्सिमम रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें कंपनी ने 120W फास्ट चार्जर का भी सपोर्ट दिया है.