Xiaomi अभी Mi ब्रांडिंग के साथ टैबलेट बेच रहा है. लेकिन, कंपनी अफोर्डेबल टैबलेट लाने की भी तैयारी कर रही है. कंपनी आज Redmi Pad को लॉन्च करेगी. इस टैबलेट को आज दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा.
कस्टमर्स इस लॉन्च इवेंट को लाइव भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी के सोशल मीडिया पेज पर जाना होगा. अफोर्डेबल प्राइस के अलावा कंपनी इस पर फेस्टिव ऑफर भी दे सकती है. इसससे काफी कम कीमत पर Redmi Pad को खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसके डिजाइन को टीज भी किया है.
देखने में ये काफी पतला टैबलेट लग रहा है. इस टैबलेट को ग्रीन, ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. टीजर में दिखाया गया है कि इसके फ्रंट में होल कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसके साइड बैजल्स भी काफी अच्छे लग रहे हैं.
Redmi Pad को उनलोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन बन सकता है जो काफी ज्यादा ऑनलाइन कंटेंट देखते हैं. इसके अलावा ये स्टूडेंट्स और गेमिंग करने वालों के लिए भी बेहतर विकल्प बन सकता है. आपको बता दें कि इस प्राइस सेगमेंट में पहली बार कंपनी गेमर्स को भी ध्यान में रख रही है.
Redmi Pad के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का दावा है कि Redmi Pad बेसिक से हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स को हैंडल कर सकता है. कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है. लेकिन, लीक में इसके कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ गई है.
लीक के अनुसार, इसमें 10.61-इंच की FHD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है. इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर 8,000mAh की बैटरी के साथ दिया जा सकता है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 20 हजार रुपये के सेगमेंट में रह सकती है.