Xiaomi जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी अपनी K-सीरीज में नया फोन लॉन्च करेगी, जिसका नाम Redmi K50i होगा. तीन साल बाद शाओमी अपनी K-सीरीज का कोई फोन भारत ला रही है. यह स्मार्टफोन 20 जुलाई को लॉन्च होने वाला है.
रिपोर्ट्स की मानें तो यह डिवाइस ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Poco X4 GT या Redmi Note 11T Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा. हालांकि, इस बारे में शाओमी ने कोई बात कन्फर्म नहीं की है.
स्मार्टफोन के डिजाइन के आधार पर साफ है कि यह Poco X4 GT और Redmi Note 11T Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा. इस स्मार्टफोन में कंपनी MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर देगी. इस चिपसेट के साथ फोन का सीधा मुकाबला OnePlus 10R, Realme GT Neo 3 जैसे डिवाइसेस से होगा.
कंपनी ने लेटेस्ट टीजर में स्मार्टफोन के Antutu बेंचमार्क स्कोर को रिवील किया है. कंपनी की मानें तो हैंडसेट Antutu बेंचमार्क स्कोर में A15 Bionic वाले iPhone 13 को पछाड़ दिया है. रेडमी ने इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
इसमें A15 Bionic और Snapdragon 888 के बेंचमार्क स्कोर हैं. जहां A15 (4 कोर) का स्कोर 8,04,131 पॉइंट है, वहीं स्नैपड्रैगन 888 का स्कोर 7,82,653 पॉइंट्स है. Dimensity 8100 की बात करें तो इसने 8,22,274 पॉइंट स्कोर किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi K50i स्मार्टफोन 30 हजार रुपये से कम कीमत पर आएगा. मिड रेंज बजट वाले फोन का iPhone 13 को पछाड़ना अपने आप में बड़ी बात है. शाओमी ने यह जानकारी नहीं दी है कि इस फोन में प्रोसेसर को कस्टमाइज किया जाएगा या नहीं.
स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च हो सकता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है. हैंडसेट में 6.6-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आएगा.
डिवाइस में फ्लैट स्क्रीन मिलेगी, जो पंच होल कटआउट के साथ आएगी. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा.
फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5080mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.