चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi कल यानी 28 अक्टूबर को Redmi Note 11 सीरीज लॉन्च करेगी. Redmi Note सीरीज काफी पॉपुलर है, इसलिए भारतीय मिड रेंज स्मार्टफोन्स की नजर इस फोन पर हैं.
पिछले कुछ समय से Redmi Note 11 सीरीज के टीजर्स लगातार देखने को मिले हैं. कीमतों के बारे में भी अंदाजा लग चुका है. कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं.
Redmi Note 11 Pro में JBL ट्यून्ड स्पीकर्स मिलने की खबर है. ये डुअल सिमिट्रिकल स्पीकर्स होंगे. इस स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जाएगा.
Redmi Note 11 सीरीज के साथ Redmi Watch 2 भी लॉन्च होगी. इस बार इस वॉच में क्या खास होता है ये देखना दिलचस्प रहेगा. वॉच के बारे में फिलहाल ज्यादा ऑफिशियल डिटेल्स नहीं आई हैं.
बहरहाल, Redmi Note 11 सीरीज के तहत तीन मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे - Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ शामिल हैं.
Redmi Note 11 Pro में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट दिया जाएगा. ये प्रोसेसर 6nm आर्किटेक्चर पर बना है. लीक्स के मुताबिक Redmi Note 11 में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट मिलेगा.
Redmi Note 11 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलने की पूरी उम्मीद है. तीनों स्मार्टफोन में अलग अलग मेमोरी वेरिएंट्स दिए जाएंगे.
Redmi Note 10 Pro+ में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर लेंस दिया जाएगा. तीनों स्मार्टफोन्स में Corning Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन मिलेगी.
Redmi Note 10 सीरीज कल चीन में लॉन्च होंगे. भारत में इन स्मार्टफोन्स को कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल साफ नहीं है. हालांकि भारत में Xiaomi के लिए मुख्य मार्केट है, इसलिए जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.