scorecardresearch
 

Redmi Note 12 Pro 5G का नया वेरिएंट लॉन्च, 12GB RAM के साथ मिलता है दमदार कैमरा

Redmi Note 12 Pro 5G Price In India: रेडमी ने अपनी नोट सीरीज के पॉपुलर फोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे रेडमी ब्रांड ने Redmi Note 12 Pro 5G का नया वेरिएंट पेश किया है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें आपको 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

Advertisement
X
Redmi Note 12 Pro 5G का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च
Redmi Note 12 Pro 5G का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च

Redmi ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन नया नहीं बल्कि Redmi Note 12 Pro 5G का नया वेरिएंट है. इसे बेहतर रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. उस वक्त ब्रांड ने Redmi Note 12 Pro 5G को तीन कॉन्फिग्रेशन में पेश किया था. 

Advertisement

अब किया नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Redmi Note 12 Pro 5G की कीमत 

वैसे तो ये स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध था. अब ब्रांड ने इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपये है, जिसे आप Mi.com से खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Amazon Sale: Samsung से Nokia तक, इन 5 फोन पर मिल रही टॉप की डील्स

ये फोन Flipkart पर भी उपलब्ध है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. हैंडसेट को आप तीन कलर ऑप्शन- फ्रॉस्टेड ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और अनॉक्सी ब्लैक में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Redmi Note 12 Pro 5G को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Redmi Note 12 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G के साथ लॉन्च किया था. ये फोन 6.67-inch के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- Redmi 12 और Smart TV सहित Xiaomi के 5 सस्ते प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

हैंडसेट MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है.

इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

 

Advertisement
Advertisement