scorecardresearch
 

Redmi Note 13 Pro+ 5G के सामने आए फीचर्स, मिलेगा 200MP कैमरा, दमदार कैमरा और धांसू प्रोसेसर

Xiaomi का सब ब्रांड Redmi लेटेस्ट नोट सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. इसमें Redmi Note 13 Pro+ 5G भी लॉन्च होगा. इसमें दुनिया का पहला Mediatek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर होगा. साथ ही इसमें वीगन लेदर और 200MP का रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. कंपनी ने शेयर जानकारी में बताया कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. आइए इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Redmi Note 13 Pro+ 5G में होगा 200MP का कैमरा.
Redmi Note 13 Pro+ 5G में होगा 200MP का कैमरा.

Xiaomi का सब ब्रांड Redmi अपनी लेटेस्ट नोट सीरीज को लॉन्च करने जा रहा हैं. भारत में यह फोन  4 जनवरी को लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने शेयर की है. इस सीरीज में कंपनी तीन हैंडसेट को लॉन्च करेगी, जिसमें टॉप एंड वेरिएंट Redmi Note 13 Pro+ 5G होगा. इसके कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी खुद कंपनी ने दी है. 

Advertisement

Xiaomi India ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया है कि Redmi Note 13 Pro+ 5G  में MediaTek Dimensity 7200 Ultra का यूज़ किया जाएगा. इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा. 

Redmi Note 13 Pro+ 5G  में मिलेगा दमदार डिस्प्ले 

कंपनी इससे पहले भी जानकारी शेयर कर चुकी है कि इस हैंडसेट में कई दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे. Redmi Note 13 Pro+ में कर्व्ड  AMOLED डिस्प्ले का यूज़ किया जाएगा, जो 1.5K रेजोल्युशन के साथ दस्तक देगा. कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. 

ये भी पढ़ेंः Xiaomi के सबसे सस्ते 5G फोन Redmi 13C की सेल, मिल रहा 1000 रुपये का डिस्काउंट 

Redmi Note 13 Pro+ 5G  में होगा वीगन लेदर और फ्यूज़न डिजाइन 

Xiaomi India इससे पहले ऐलान कर चुकी है कि इसमें फ्यूज़न डिजाइन देखने को मिलेगा. इसके बैक पैनल पर वीगन लेदर, जो इसे एक शानदार लुक देने का काम करता है. वीगन लेदर में तीन या चार कलर का कॉम्बीनेशन यूज़ किया जा सकता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Xiaomi ने लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला सस्ता 5G फोन, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलती है बड़ी बैटरी 

Redmi Note 13 Pro+ 5G  में मिलेगा 200MP का कैमरा 

इस फोन की लॉन्चिंग के लिए एक माइक्रोपेज तैयार किया है, जिसमें इस हैंडसेट का लुक दिखाया है. इसमें बैक पैनल पर 200MP OIS कैमरे की बैजिंग का यूज़ किया है, जिससे पता चलता है कि इसमें 200MP का कैमरा यूज़ किया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement