scorecardresearch
 

Redmi Note 13R Pro लॉन्च, इसमें है 100MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी, ये है कीमत

Redmi Note 13R Pro लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इसे सिंगल कंफिग्रेशन में पेश किया है, जिसमें 12GB+256GB स्टोरेज मिलेगी. इस हैंडसेट में Redmi Note 13 जैसा डिजाइन दिया है, जो पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. रेडमी के इस फोन में 100MP का डुअल कैमरा सेटअप है. इस हैंडसेट में 5000mAh बैटरी और 33W का फास्ट चार्जर दिया है.

Advertisement
X
Redmi Note 13R Pro में है डुअल रियर कैमरा सेटअप.
Redmi Note 13R Pro में है डुअल रियर कैमरा सेटअप.

Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 13 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था. यह मिड रेंज सेगमेंट के फोन हैं. कंपनी ने उस दौरान बताया था कि वह एक अन्य डिवाइस पर भी काम कर रहा है, अब इस डिवाइस को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस का नाम Redmi Note 13R Pro है. यह लॉन्चिंग अभी चीन में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द इस फोन को ग्लोबल मार्केट में POCO ब्रांडिंग के नाम से पेश कर सकते हैं.

Advertisement

Redmi Note 13R Pro की कीमत की बात करें तो यह सिंगल स्टोरेज कंफिग्रेशन में आता है. इसमें  12GB+256GB स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत CNY 1999 है, जिसे अगर भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो वह लगभग 23,200 रुपये की होगी. यह फोन तीन कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, मॉर्निंग लाइट गोल्ड और टाइम ब्लू कलर में आता है. 

ये भी पढ़ेंः Xiaomi ने बेच दी Redmi 12 की 30 लाख यूनिट्स, क्या भारत में लौट रहे कंपनी के सुनहरे दिन?

Redmi Note 13R Pro के स्पेसिफिकेशन 

Redmi Note 13R Pro फोन Redmi Note 12R का अपग्रेड वर्जन है. इसका डिजाइन Redmi Note 13 से मिलता जुलता है. यह हैंडसेट थिन और लाइट बॉडी में आता है. इस हैंडसेट में 6.67-inch OLED स्क्रीन दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1800 पिक्सल है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलता है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः नया JioPhone भारत में लॉन्च, चला सकेंगे WhatsApp और YouTube, ये है कीमत

Redmi Note 13R Pro का प्रोसेसर और रैम 

Redmi Note 13R Pro में  MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें Mali-G57 MC2 GPU है. इस हैंडसेट में 12GB की रैम और 256Gb इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. 

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A05s का नया वेरिएंट लॉन्च, सस्ते में मिलेगा 50MP कैमरे वाला फोन, इतना है डिस्काउंट

Redmi Note 13R Pro का कैमरा सेटअप 

Redmi Note 13R Pro के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 100MP का सेंसर है, जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है. इसमें 3X सेंसर जूम मिलता है. सेकेंडरी कैमरा 2MP का कैमरा दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement