Redmi Smart Band Pro और Redmi Watch 2 Lite की ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले महीने चीन में एक इवेंट के दौरान की गई थी. Redmi Smart Band Pro की बिक्री आने वाले हफ्तों में यूरोप में की जाएगी. वहां ग्राहक इसे €59 (लगभग 5,000 रुपये) में खरीद पाएंगे. अब जानकारी मिली है कि जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा.
टिपस्टर मुकुल शर्मा के हवाले से 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में Redmi Smart Band Pro को जल्द लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद है कि इसे Redmi Note 11T 5G के साथ 30 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है.
Redmi Smart Band Pro पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Smart Band का अपग्रेड है. इसका मुकाबला Huawei Watch Fit और Samsung Galaxy Fit जैसे फिटनेस ट्रैकर्स से रहेगा. गौर करने वाली बात ये है कि इसे हाल ही में एक ऑफिशियल पोस्टर में भी स्पॉट किया गया था.
Redmi Smart Band Pro के स्पेसिफिकेशन्स
चूंकि, इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग पहले की जा चुकी है. इसलिए हमें इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स मालूम हैं. इस बैंड में 450 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.47-इंच (194×368 पिक्सल) AMOLED टच डिस्प्ले दिया गया है. ये बैंड Android 6.0 और iOS 10.0 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले सभी हैंडसेट्स के साथ कंपैटिबल है.
इसमें 200mAh की बैटरी दी गई है. दावे के मुताबिक इसे नॉर्मल यूज में 14 दिन तक औऐर बैटरी सेविंग मोड में 20 दिन तक चलाया जा सकता है. ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए 5ATM सर्टिफाइड है. साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्ट्रेस ट्रैकिंग, मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर फोरकास्ट, नोटिफिकेशन अलर्ट, टाइमर, अलार्म और स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स दिए गए हैं.