Redmi ने अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जो बड़ी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है. शाओमी ने इस हफ्ते ही Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च की है जिसमें दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन आते हैं. इस सीरीज में आपको 9 मिनट में फुल चार्ज होने वाला फोन और 200MP कैमरे का एक्सपीरियंस मिलेगा.
बात करते हैं रेडमी के लेटेस्ट टीवी Redmi Smart TV X86 के बारे में. इसमें आपको 86-inch की स्क्रीन मिलती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्ट टीवी में MEMC मोशन टेक्नोलॉजी, 4K अल्ट्रा-HD डिस्प्ले मिलता है. आएइ जानते हैं इस स्मार्ट टीवी की कीमत और दूसरे फीचर्स.
ब्रांड ने इस टीवी को फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किया है. यह टीवी खास तौर पर उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है, जो बड़ी स्क्रीन का एक्सपीरियंस चाहते हैं.
कंपनी ने Redmi Smart TV X86 को 5299 युआन (लगभग 56,822 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है. कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट या भारत में लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Redmi Smart TV X86 में कंपनी ने मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया है. इसमें 4K का अल्ट्रा-HD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. नाम से ही साफ है इसमें कंपनी ने 86-inch का डिस्प्ले दिया है. टीवी MEMC मोशन टेक्नोलॉजी, 97.3 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 1 बिलियन कलर के साथ आता है.
स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0, सिंगल USB 3.0 और USB 2.0 के साथ दो HDMI पोर्ट के साथ आता है. ऑडियो की बात करें तो डिवाइस 10W के दो स्पीकर के साथ आता है. इसमें DTS-HD साउंड, लाइव साउंड इफेक्ट और बिल्ट इन XiaoAI के साथ आता है. इसमें quad-core A55 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ आता है.