Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने चीनी बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने Redmi Turbo 4 को लॉन्च किया है, जो भारत में POCO ब्रांडिंग के साथ आएगा. पोको इस स्मार्टफोन को POCO X7 Pro 5G के नाम से लॉन्च करने वाली है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है.
इसमें OLED पैनल दिया गया है. डिवाइस 50MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
रेडमी का ये फोन चार कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 1999 युआन (लगभग 23,500 रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत हैंडसेट के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं स्मार्टफोन का 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 2499 युआन (लगभग 29,400 रुपये) की कीमत पर आता है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने किया कंफर्म, भारत में इस दिन लॉन्च होगा Redmi का सस्ता 5G फोन
इस हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन शैडो ब्लैक, शैलो सी ब्लू और लकी क्लाउड वाइट में लॉन्च किया गया है. भारत में ये स्मार्टफोन POCO X7 Pro 5G के नाम से आएगा, जो 9 जनवरी को लॉन्च होने वाला है.
Redmi Turbo 4 में 6.67-inch का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3200 Nits की है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर पर काम करता है, जो Dimensity 8400 का बीफ्ड वर्जन है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi का सस्ता 5G फोन Redmi A4 लॉन्च, 50MP कैमरा और 5160mAh की बैटरी, इतनी है कीमत
ऑप्टिक्स की बात करें, तो ये डिवाइस 50MP के Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6550mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस Android 15 पर काम करता है. इसमें IP66/IP67/IP68 रेटिंग मिलती है.