Redmi Watch 5 Active जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने गुरुवार को इसका एक टीजर ड्रॉप कर लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. ये अपने पिछले वर्जन के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके अलावा अपकमिंग वर्जन में हमें ज्यादा बैटरी लाइफ मिल सकती है.
कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स को रिवील करना भी शुरू कर दिया है. इसमें तमाम फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने Redmi Watch 3 Active को अगस्त 2023 में लॉन्च किया था, जो iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर काम करता था.
Redmi Watch 5 Active को कंपनी 27 अगस्त को लॉन्च करेगी. इसका लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है, जिसमें अपकमिंग वियरेबल के बारे में कुछ जानकारी भी दी गई है. इसमें हमें दो कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. शाओमी 27 अगस्त को ही Xiaomi X Pro QLED TV सीरीज भी लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें: Redmi A3x भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, 7 हजार रुपये से कम है कीमत
Redmi Watch 5 Active के कुछ फीचर्स कंपनी ने टीज किए हैं. इसमें 2-inch की स्क्रीन मिलेगी, जो पिछले वर्जन के 1.83-inch के मुकाबले बड़ी होगी. हालांकि, ये साफ नहीं है कि इसमें LCD डिस्प्ले मिलेगा या फिर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा.
इसमें बड़ी बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी. कंपनी का कहना है कि Redmi Watch 5 Active में 18 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. वहीं पुराने वर्जन में 12 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. पिछले वर्जन में कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया था.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया 24GB RAM वाला Redmi K70 Ultra, दमदार फीचर्स के साथ आता है ये फोन
Redmi Watch 5 Active में हमें क्लियर + कॉलिंग फीचर देखने को मिल सकता है. ये फीचर उस वक्त लोगों के लिए काम का साबित होगा, जब उनके आसपास ज्यादा शोर हो. सॉफ्टवेयर की बात करें, तो हमें इसमें Xiaomi का Hyper OS देखने को मिलेगा. इसमें Alexa के जरिए वॉयस कमांड का सपोर्ट भी मिलेगा.