scorecardresearch
 

Xiaomi ने लॉन्च की नई Smart TV और Redmi Watch 5 Active, 7 हजार तक मिलेगा डिस्काउंट

Xiaomi Smart TV Launch: Xiaomi ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया है. कंपनी ने साथ में ही Redmi Watch 5 Active को लॉन्च किया है. ब्रांड ने दो स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की हैं. Xiaomi X Pro QLED सीरीज में प्रीमियम मेटैलिक ऐलुमिनियम फ्रेम और ऑल-स्क्रीन डिजाइन मिलेगा. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Redmi Watch 5 Active और Xiaomi TV भारत में लॉन्च
Redmi Watch 5 Active और Xiaomi TV भारत में लॉन्च

Redmi Watch 5 Active, Xiaomi X Pro QLED और Smart TV X सीरीज 2024 भारत में लॉन्च हो गए हैं. QLED टीवी में एडवांस क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी मिलती है, जो बेहतरीन कलर और ब्राइटनेस ऑफर करती है. Xiaomi Smart TV X सीरीज कम बजट में 4K रेज्योलूशन ऑफर करती है.

Advertisement

इसके साथ ही कंपनी ने अपनी नई वॉच को लॉन्च किया है, जो Hyper OS पर काम करती है. इसमें Alexa वॉयस सपोर्ट मिलता है. स्मार्टवॉच 2-inch के डिस्प्ले के साथ आती है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Redmi Watch 5 Active की कीमत 2,799 रुपये है. इसे आप ब्लैक और वॉइट दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसकी सेल 3 सितंबर को Mi.com, Amazon, Flipkart और शाओमी रिटेल पर होगी. वहीं Xiaomi Smart TV X-सीरीज 2024 के 43-inch मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: Samsung से Xiaomi तक, क्या है इन विदेशी कंपनियों के नाम का मतलब?

50-inch वाला मॉडल 35,999 रुपये में और 55-inch वाला मॉडल 39,999 रुपये में आएगा. इन सभी मॉडल्स पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank और कोटक बैंक कार्ड पर मिलेगा. 

Advertisement

Xiaomi X Pro QLED के 43-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये, 55-inch वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 65-inch वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है. इन सभी मॉडल्स पर 7 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इन टीवी को आप 30 अगस्त से खरीद सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 पर बंपर ऑफर, 22 हजार रुपये में मिलेगा 80 हजार वाला फोन

Redmi Watch 5 Active फीचर 

इस स्मार्टवॉच में 2-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 500 Nits की है. इसमें Hyper OS मिलता है. Redmi Watch 5 Active में Alexa बेस्ड वॉयस असिस्टेंट मिलता है. इसकी मदद से आप कई काम को सिर्फ वॉयस कमांड की मदद से कर सकेंगे. 

इस वॉच में 200 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकेंगे. साथ ही वॉच में हिंदी भाषा का भी सपोर्ट मिलेगा. स्मार्टवॉच 140 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इसमें हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और एक्सलेरोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement