scorecardresearch
 

Reliance और Disney का बड़ा ऐलान, IPL से लेटेस्ट Web Series तक, क्या एक App में मिलेगा सब कुछ?

Reliance और Disney ने एक बड़ी डील की है, दोनों मिलकर एक जॉइंट वेंचर ला रहे हैं. अब ऐसे सवाल में आता है कि क्या सब कुछ एक App में मिलेगा. दरअसल, Jio Cinema Premium और Disney Plus Hotstar दोनों अभी अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग सब्क्रिप्शन प्लान भी हैं. ऐसे में एक आम आदमी के मन में कई सवाल हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Reliance और Disney डील के बाद क्या होंगे बदलाव.
Reliance और Disney डील के बाद क्या होंगे बदलाव.

Reliance और Disney मिलकर भारत में एक नया जॉइंट वेंचर शुरू करने जा रहे हैं. इस वेंचर का कनेक्शन भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से होगा. अब ऐसे में एक आम यूजर्स के बीच में इसको लेकर काफी सवाल हैं,  जिसको लेकर हम आपको अहम जानकारी देने जा रहे हैं. 

Advertisement

नई पार्टनरशिप में Star Tv Network, Sportts 18 TV, Hotstar और Jio Cinema को एक ही छाते के नीचे लेकर आएंगे. इस पार्टनरशिप में Reliance अधिकतर हिस्सेदार अपने पास रखेगी. 

अब भारत में ही रहेगी कंपनी, इसलिए लिया ये फैसला? 

Reliance और Disney डील को लेकर लंबे समय चल रही थी. डिज्नी अपने Indian Assets बेचकर बाहर जाना चाहती थी. हालांकि बाद में Disney CEO Bob Iger ने कंफर्म किया कि वह भारत में रहना चाहती है, क्योंकि यह एक उभरता हुआ बाजार है. 

भारत से बाहर जाने की जगह Disney ने भारत में रहते हुए एक नई पार्टनरशिप की. यह पार्टनरशिप Reliance Group के साथ हुई है. दोनों पार्टियों के बीच हुई इस पार्टनरशिप की वैल्यू 70 हजार करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: Jio Brains हुआ लॉन्च, कंपनी ने पेश की अपनी AI सर्विस, कौन कर पाएगा यूज?

Advertisement

इस पार्टनरशिप में रिलायंस की सब्ससिडिरी कंपनी Viacom18 की हिस्सेदारी 46.82% और 16.34% के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदार है. इसके अलावा Disney की हिस्सेदार 36.84 पर्सेंट की है. इस पार्टनरशिप के विकास के लिए रिलायंस 11 हजार 500 करोड़ रुपये इनवेस्टमेंट करेगी. 

JioCinema और Hotstar एक App में होंगे शामिल? 

Reliance और Disney ने कहा कि नई पार्टनरशिप में Star TV Network, Hotstar, Sports18, और  JioCinema content को एक साथ लेकर आएंगे. हालांकि अभी तक कंपनियों ने आने वाले प्लेटफॉर्म के नाम की जानकारी नहीं दी है, जहां ये पूरा कंटेंट एक साथ नजर आएगा. 

यह भी पढ़ें: 12,490 रुपये में मिल रहा लैपटॉप Primebook, क्या JioBook से बेहतर है ऑप्शन?

क्या एक ही सब्सक्रिप्शन में मिलेंगे कई प्लान? 

दरअसल, मौजूदा समय में Jio Cinema और Disney+ Hoystar दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं. Jio Cinema Premmium और Disney+ Hoystar के अभी अलग-अलग सब्क्रिप्शन प्लान हैं. हालांकि दोनों के प्लान एक साथ कब तक मर्ज होंगे, उसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement