scorecardresearch
 

Jio यूजर्स की चांदी! ऑफर में कल से मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, 1Gbps से ज्यादा की मिलेगी स्पीड

Jio 5G Welcome Offer: कंपनी ने वेलकम ऑफर की घोषणा कर दी है. इस ऑफर से यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को 1Gbps से ज्यादा की स्पीड मिलेगी. अच्छी बात ये है कि इसके लिए यूजर्स को नए सिम पर अपग्रेड करने की भी जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
X
Jio
Jio

दशहरा के मौके पर Jio ने 5G सर्विस लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. ये सर्विस फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी. Jio ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि एलिजिबल यूजर्स को Unlimited 5G डेटा 1 Gbps+ की स्पीड के साथ मिलेगी. 

Advertisement

हालांकि, ये ऑफर सभी के लिए नहीं है. इसके लिए कंपनी आपको इन्वाइट भेजेगी. बीटा ट्रायल धीरे-धीरे दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा. आने वाले टाइम में नेटवर्क कवरेज को पूरा करके सभी ग्राहकों को बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस दिया जाएगा. 

Jio ने अपनी प्रेस रिलीज में Welcome ऑफर का भी जिक्र किया है. दरअसल इस ऑफर के तहत आपको किसी तरह का प्लान नहीं लेना होगा, बल्कि फिलहाल मौजूदा 4G प्लान के तहत ही 5G की स्पीड मिलेगी. 

Jio Welcome Offer में यूजर्स का सिम ऑटोमैटिकली Jio True 5G पर अपग्रेड कर दिया जाएगा. इसके लिए उनको अपने सिम को चेंज करने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, इसके लिए 5G हैंडसेट का होना जरूरी है. 

सभी के लिए नहीं है ऑफर

कंपनी ने मीडिया को बताया कि सभी हैंडसेट्स ब्रांड्स के साथ कंपनी लगातार काम कर रही है ताकि 5G की सर्विस उन ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स में दी जा सके. आपको बता दें कि कंपनी का ये ऑफर सभी के लिए नहीं है. जैसा की ऊपर बताया गया है इसके लिए कंपनी यूजर्स को इनवाइट भेजेगी. 

Advertisement
जियो
जियो 5जी इन शहरों में होगा पहले लॉन्च

उन यूजर्स को ही इनवाइट जाएगा जिनके पास 5जी हैंडसेट होगा. कंपनी इनविटेशन SMS के जरिए भेज सकती है. हालांकि, कई यूजर्स को 5G का सिग्नल भी दिखने लगेगा. इससे वो अनलिमिटेड 5G डेटा अपने 5G फोन पर काम कर सकते हैं. 

फिलहाल अलग से नहीं करवाना होगा रिचार्ज

आपको बता दें कि 1 अक्टूबर को भारत में 5G की सर्विस लॉन्च की गई. एयरटेल ने कई शहरों में अपनी सर्विस शुरू भी कर दी है. अब जियो ने भी इसकी घोषणा कर दी है. ऐसे में कई यूजर्स को इसका काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि अभी आपको 5जी के लिए अलग से रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं होगी. 

इसके लिए कंपनी आने वाले समय में प्लान की घोषणा कर सकती है. हालांकि, कंपनी कह रही है कि ऑफर में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. लेकिन,  ये डेटा लिमिटेड कैप के साथ आ सकता है. कंपनी ने जब 4जी की शुरुआत की थी तब भी यूजर्स को अनलिमिटेड 4जी डेटा बिना किसी रिचार्ज के दिया जा रहा है. अब कंपनी फिर से उस रहा पर चल पड़ी है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement