scorecardresearch
 

Jio का SMS बेनिफिट वाला ये प्लान सबसे सस्ता, 21GB डेटा, कॉल्स के अलावा कई फायदे

Reliance Jio ने हाल ही में prepaid plans को महंगा किया था. अब इसने SMS बेनिफिट के साथ आने वाले नए prepaid plan को पेश किया है.

Advertisement
X
Jio
Jio
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jio के प्लान्स भी महंगे हो गए हैं
  • 119 वाला प्लान SMS बेनिफिट के साथ

Reliance Jio ने अपने प्रीपेड प्लान्स (prepaid plans) को इस महीने की शुरुआत में रिवाइज्ड किया था. अब प्लान्स पहले से महंगे हो गए हैं. हालांकि, Airtel और Vi की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी कम है. अब Jio ने SMS बेनिफिट्स अपने अफोर्डेबल प्लान को लॉन्च किया है. 

Advertisement

Jio का 119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Jio के 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल किसी भी नेटवर्क पर 300 SMS के साथ दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की ही है. 

Jio के इस प्रीपेड प्लान में Jio suite के ऐप्स जैसे Jio Cinema, Jio TV, Jio Security और Jio Cloud का एक्सेस भी मिलता है. 1.5GB डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है. इससे ये प्लान SMS बेनिफिट्स और 21GB टोटल डेटा के साथ काफी अफोर्डेबल हो जाता है. 

इस प्लान से कस्टमर्स को किसी दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट करने में आसानी होगी क्योंकि इसमें SMS बेनिफिट भी दिया जाता है. Airtel का सबसे सस्ता प्लान जो SMS बेनिफिट के साथ आता है उसकी कीमत 128 रुपये है. 

Advertisement

हालांकि, ये अनलिमिटेड प्लान नहीं है. यूजर्स को वॉयस कॉलिंग और SMS के लिए मेन बैलेंस से पे करना होता है. Vi 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ SMS बेनिफिट देता है. ये पैक उस समय में आया है जब TRAI ने टेलीकॉम नेटवर्क्स को आदेश दिया है कि यूजर को किसी भी नेटवर्क पर पोर्ट करने लिए SMS बेनिफिट दें. 

यूजर्स ने अगर SMS बेनिफिट वाले प्रीपेड प्लान को सब्सक्राइब्ड नहीं भी किया है फिर भी उन्हें 1900 पर SMS भेजने की सुविधा देने के लिए ट्राई ने कहा है. 

Advertisement
Advertisement