scorecardresearch
 

IMC 2024: AI पर आकाश अंबानी ने कही बड़ी बात, भारत में रहे भारतीयों का डेटा

Reliance Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने दिल्ली में आयोजित Indian Mobile Congress 2024 के दौरान भारतीय डेटा सेंटर और AI को लेकर कई जरूरी बातें कहीं. उन्होंने कहा, विकसित भारत के सपने के साकार करने के लिए AI बहुत जरूरी है. Jio ने AI के फायदे को हर भारतीय तक पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Reliance Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी.
Reliance Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी.

India mobile Congress की शुरुआत मंगलवार को हुई. ITU World Telecommunication Standardization और IMC का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके बाद Reliance Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भारत का डेटा भारतीय डेटा सेंटर में ही रखने की वकालत की. उन्होंने कहा कि भारत में डेटा जनरेशन का पैमाना और स्पीड तेजी से बढ़ी है. उन्होंने आगे कहा कि AI के साथ यह और तेजी से बढ़ेगी. 

Advertisement

देश में AI और मशीन लर्निंग डेटा सेंटर स्थापित करने की जरूरत है और इसके लिए भारतीय कंपनियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिलना चाहिए. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि डेटा सेंटर नीति 2020 के मसौदे को जल्द अपडेट करें. आकाश अंबानी दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 मौजूद रहे. 

आकाश अंबानी ने देश विकास में AI को बताया जरूरी 

आकाश अंबानी ने कहा, विकसित भारत के सपने के साकार करने के लिए AI बहुत जरूरी है. Jio ने AI के फायदे को हर भारतीय तक पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. ठीक वैसा ही जैसा कि हमने मोबाइल ब्रॉडबैंड के साथ किया था.

उन्होंने आगे कहा कि हम किफायती कीमतों पर पावरफुल AI मॉडल और सर्विस देने के लिए  प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए हम एक नेशनल AI इंफ्रास्ट्रक्चर का आधार तैयार कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 5G Review: मेटल स्मार्टफोन की वापसी, बेहतरीन ऑलराउंडर

दुनिया के कई देशों को AI सॉल्युशन दे सकता है

प्रधानमंत्री की विजनरी लीडरशिप की तारीफ करते हुए आकाश अंबानी ने कहा, आज भारतीय मोबाइल कंपनियां और फलते-फूलते स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की वजह से भारत विकसित देशों सहित दुनिया भर को AI सॉल्युशन दे सकता है.

सरकार द्वारा उद्योग और इनोवेशन को आगे बढ़ाने के कारण भारत में सबसे बड़ी डिजिटल क्रांति आई है. 145 करोड़ भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार और उद्योग तालमेल के साथ काम कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन कैमरा से चेक किया जा सकता है ब्लड प्रेशर, जानें क्या है सच्चाई

आकाश अंबानी ने रोजगार कि लिए बताया जरूरी 

इंडिया मोबाइल कांग्रेस के मंच से अंबानी ने वादा किया कि भारत न केवल मोबाइल इनोवेशन में आगे होगा बल्कि हम एक कनेक्टेड, इंटेलिजेंस भविष्य के लिए एआई की ताकत को अपनाएंगे. इससे रोजगार में भी इजाफा देखने को मिलेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement